राजस्थान के भीलवाड़ा में ढाई घंटे तक हुए धमाके, 15 घंटे से हाईवे बंद; 1 किमी दूर तक गए सिलेंडर के टुकड़े*

 *राजस्थान के भीलवाड़ा में ढाई घंटे तक हुए धमाके, 15 घंटे से हाईवे बंद; 1 किमी दूर तक गए सिलेंडर के टुकड़े*


भीलवाड़ा से गुजरने वाले जयपुर-कोटा हाईवे पर हनुमान नगर में मंगलवार रात बड़ा हादसा हुआ। यहां टीकड़ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से हाईवे पर चल रहा ट्रक पलट गया। ट्रक में 450 घरेलू गैस सिलेंडर भरे थे। ट्रक पलटते ही आग लग गई और सिलेंडर फटने लगे। एक के बाद एक करीब ढाई घंटे तक सिलेंडरों में धमाके होते रहे। इस हादसे के करीब 15 घंटे बाद भी NH-52 बंद है। बुधवार सुबह कोटा, अजमेर और जयपुर जाने वाले यात्रियों को पहले ही रोक दिया गया। इन्हें डायवर्ट कर जहाजपुर होते हुए बसोली मोड़ से निकाला गया।

टिप्पणियाँ