कुशलगढ़ निशुल्क कोचिंग मिशन 30 सेंटर बना शिक्षित गरीब बेरोजगारों का सहारा

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो

कुशलगढ़ निशुल्क कोचिंग मिशन 30 सेंटर बना शिक्षित गरीब बेरोजगारों का सहारा



मिशन 30 निशुल्क कोचिंग सेंटर से प्रेरित होकर बड़ोदिया प्रार्थना कोचिंग सेंटर के संचालक ने कुशलगढ़ में आकर पांच घंटे गणित विषय की क्लास ली

कुशलगढ़ में पोटलिया बायपास मार्ग पर विधानसभा क्षेत्र के गरीब शिक्षित बेरोजगारों के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर मिशन 30 कुशलगढ़ में जिले में प्रेरणा देने वाले बनते जा रहे हैं एक और भील समग्र विकास परिषद में माय मिशन उदयपुर की तर्ज पर जनजाति क्षेत्र के जरुरतमंद और आर्थि रूप से कमजोर शिक्षार्थियों को लंबे समय से निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है वह कस्बे के पोटलिया बायपास मार्ग पर विगत डेढ़ साल से मिशन 30 निशुल्क कोचिंग सेंटर का संचालन 30 सरकारी शिक्षक निशुल्क कर प्रशिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी करवा रहे हैं जहां गुरूवार को  प्रार्थना कोचिंग सेंटर बड़ोदिया के संचालक दिलीप गरासिया में निशुल्क  मिशन 30 कोचिंग सेंटर कुशलगढ़ मे 5 घंटे की मैथ्स की क्लास ली दिलीप गरासिया बताते हैं कि मिशन 30 टीम से प्रेरणा लेकर अवकाश के दिन समाज का कार्य करूंगा इसी कड़ी में   मैंने मिशन 30 साथियों से बात कर समय लिया। और समाज सेवा करने का मुझे मौका मिला। इस समय मिशन 30 टीम साथी दला डामोर, मुकेश पटेल, सुनील गुजर, सबु, शंभु सिंह, कालू सिंह , कल्याण सिंह, राकेश , आदि साथी उपस्थित थे।

फोटो कुशलगढ़ मिशन 30 निशुल्क कोचिंग सेंटर में मैथ विषय की क्लास लेते बड़ोदिया प्रार्थना कोचिंग सेंटर के संचालन दिलिप गरासिया

टिप्पणियाँ