नि:शुल्क कौचिंग भी.स.वि.प. कुशलगढ की टीम द्वारा तैयार प्रश्न पत्र से प्री रीट की परीक्षा तीन जिलों में हुई आयोजित 500 से अधिक अभ्यर्थी लाभान्वित

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा


नि:शुल्क कौचिंग भी.स.वि.प. कुशलगढ की टीम द्वारा तैयार प्रश्न पत्र से प्री रीट की परीक्षा तीन जिलों में हुई आयोजित 500 से अधिक अभ्यर्थी लाभान्वित




रविवार को रीट एग्जाम के समानारूप संभाग के चार संस्थानों परीक्षा ली गई साथ ही कुशलगढ में हाथोंहाथ ओएमआर शीट जाँच कर परिणाम भी दिये गए जिसमे प्रथम रवीना डामोर, द्वितीय महेश डिण्डोंर व तृतीय अनिल वसुनिया रहे व पूरी टीम ने मिलकर परीक्षा सुचारू रूप से सम्पादित करवाई..पैपर पूरी तरह से रीट परीक्षा के मानको का ध्यान रखकर लेवल-1, लेवल-2, अलग अलग विषयों को ध्यान में रखकर बनाया गया व उत्तर के लिये ओएमआर शीट भी दी गई ताकि बच्चों को परीक्षा का पूरा वातावरण मिल सके...कोविड-19 का ध्यान रखते हुए पर्याप्त दूरी, मास्क व सेनेटाईजर की व्यवस्था की गयी...बकायदा वीक्षकों की ड्यूटी लगाई गयी l उक्त परीक्षा में कुल 500 से भी अधिक विद्यार्थी शामिल हुए भी.स.वि.प.कुशलगढ में 190, माय मिशन उदयपुर में 50 ,अबेडकर सेवा संस्थान परतापुर में 150 व प्रतापगढ़ जिले में 300 की संख्या में बच्चों ने परीक्षा दी प्रतापगढ़ जिले में व्याख्याता बंटी गोगन निनामा, परतापुर में अध्यापिका रीना पारगी , भावेश यादव व माय मिशन उदयपुर में प्रधानाचार्य संजय लूणावत व निदेशक शुभम जैन के निर्देशन में आयोजन हुआ...नि:शुल्क कौचिंग भी.स.वि.प.कुशलगढ यह परीक्षा हर रविवार को ली जाती है जिससे कौचिंग में जो पढाया उसका पूरी तरह से समावेश हो और हर बच्चें को अपना स्तर जाचं करने का मौका मिलता और उसे फिर कितनी तैयारी की आवश्यकता है ये आकलन हो जाता है परीक्षा को लेकर बच्चों को बहुत खुशी व अगली परीक्षा हेतू उत्साहित भी दिखे...परीक्षा के दौरान संस्थान के अध्यक्ष जोरजी भाई कटारा ने अवलोकन किया व पूरी टीम का आभार व्यक्त किया व साथ ही सभी अभ्यर्थियों को सफल होने की शुभकामनाएँ भी दी।

फोटो भील समग्र विकास परिषद में निशुल्क कोचिंग में टेस्ट पेपर देते अभ्यर्थी

टिप्पणियाँ