ब्यूरो जनतंत्र की आवाज
नागदा बड़ी के अध्यापक सोहनलाल मईडा के निधन से शिक्षक समाज में शोक की लहर
बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ ब्लाक के राउप्रावि माल में अध्यापक पद पर कार्यरत हंसमुख और मिलनसार शिक्षक नागदा बड़ी के सोहनलाल मईडा का बिति रात्रि रविवार को असामयिक निधन होने से गांव सहित शिक्षक समाज में शोक की लहर छा गई।करीब एक वर्ष पूर्व सोहनलाल के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई थी जिनकी प्रथम पुण्यतिथि तीन दिन पूर्व ही गुजरी ।बताया जा रहा है कि बेटे की मौत के बाद मईडा को गहरा सदमा लगा था वहि जानकार सूत्रों के हवाले यह जानकारी भी सामने आ रही है कि अध्यापक सोहनलाल सूदखोरी के चंगुल में फंसकर अवसाद से ग्रस्त थे बिति रात को परिवार के किसी सामाजिक कार्यक्रम के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने से परिजन आनन फानन में गुजरात के बड़ोदरा ले जा रहे थे कि रास्ते में ही सांसें थम गई।सोमवार को नागदा बड़ी गांव में गमगीन माहौल में दिवगंत शिक्षक सोहनलाल का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें सम्पूर्ण जनजाति समाज परिवार रिश्तेदार के अलावा सैकड़ों की तादात में शिक्षक गण शामिल हुए।
फोटो कुशलगढ़ ब्लाक के राउप्रावि के दिवगंत शिक्षक सोहनलाल