रत्नेश्वरी राजीविका महिला बहुउद्देश्यीय सरकारी समिति की आम सभा बड़लिया में आयोजित,महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित


 रत्नेश्वरी राजीविका महिला बहुउद्देश्यीय सरकारी समिति की आम सभा बड़लिया में आयोजित,महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित

बांसवाड़ा आनंदपुरी जनतंत्र की आवाज रिपोर्ट राजदीप सिंह छाजा

आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र में मंगलवार को राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद द्वारा संचालित रत्नेश्वरी राजीविका महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिती लिमटेड बड़लिया ब्लॉक आनन्दपुरी की वार्षिक आमसभा बड़लिया सीएलएफ कार्यालय के प्रांगण में आयोजित की गई इस आमसभा कार्यक्रम में पूर्व केबिनेट मंत्री एवं वर्तमान बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मानवीय महेन्द्रजीत सिंह मालवीया के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रेशम मालवीया, की अध्यक्षता तथा रविन्द्र पारगी पंचायत समिति सदस्य ,सरपंच भगवती देवी और बदामी लाल  समाजसेवी  एवं राजीविका से ब्लॉक परियोजना प्रबंधक राजाराम पाटीदार व जैविक खेती ब्लाक समन्वयक विजय मेनारिया ,विनय सुतार सीएलएफ के पदाधिकारी रमण देवी सीएलएफ लेखापाल कांता देवी सीएलएफ मेनेजर अनिता पारगी के विशिष्ट अतिथि में आयोजित हुई।कार्यक्रम का संचालन खीमराज डीआरसी ने बताया कि 1765 स्वयं सहायता समुह में लगभग 20 हजार महिला जुडी है इनके आजीविका बढाने के लिए राष्ट्रिय ग्रामीण आर्थिक परिर्वतन परियोजना का कियान्वयन भी किया जा रहा है


रत्नेश्वरी सीएलएफ मैंनेजर अनिता पारगी द्वारा 2019-2020 का वार्षिक आय व्यय के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सीएलएफ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया ।कार्यक्रम में विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ और आत्मनिर्भर बनने के लिए राजीविका के माध्यम से छोटे छोटे उघोग जैसे मसाला अगरबत्ती निर्माण साबुन बनाने की युनिट लगाकर आगे बढाने के लिए जागरूक किया ।इस दौरान विधायक मालवीया ने विधायक मद 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई एवं आनन्दपुरी के चारों सीएलएफ ब्लॉक को भवन के 25-25 लाख देने की घोषणा की गई ।जिला प्रमुख रेशम मालवीया ने कहा कि राजीविका से महिलाओं में बदलाव आया ओर महिला राजीविका से जुड़ कर राजस्थान के अन्य जिले की महिलाओ को भी यहा की महिलाए जा कर जागरूक करने का कार्य कर रही है कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त  श्रीराम यादव द्वारा किया गया

टिप्पणियाँ