लखनऊः सचिवालय में तैनात पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली, मौत*

 *लखनऊः सचिवालय में तैनात पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली, मौत*




*लखनऊ:* उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हजरतगंज स्थित सचिवालय के पास एक दरोगा ने खुद को गोली मार ली है, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। दरोगा ने इलाज के दौरान अस्‍पताल में दम तोड़ दिया है। पुलिसकर्मी की पहचान निर्मल चौबे के तौर पर हुई है। ये थाना बंथरा में तैनात थे। 

पुलिस ने बताया कि निर्मल ने सरकारी पिस्तौल से सचिवालय के गेट नंबर सात के सामने पार्किंग में खुद को गोली मारी है। उनके सर्विल पिस्तौल को बरामद कर लिया गया है। 

बंथरा थाना के इंस्पेक्टर ने बताया कि निर्मल 1987 बैच के प्रमोटेड दरोगा थे। वह अक्सर सचिवालय में ही तैनात रहते थे। मृतक दरोगा बनारस के रहने वाले थे।

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा गेट नंबर 7 पर दरोगा निर्मल चौबे ने सर्विस रिवॉल्‍वर से खुद को गोली मार ली है। वहीं, ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल ने घायल दरोगा को इलाज के लिए सिविल अस्‍पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। खुद को गोली मारने वाले दरोगा निर्मल चौबे की तैनाती बंथरा थाने में थी। इस समय बजट सत्र के दौरान उनकी ड्यूटी विधानसभा के गेट नंबर 7 पर लगी थी।


*सिविल अस्‍पताल में लगा अधिकारियों का जमावड़ा*


शुरुआती जानकारी के अनुसार, एसआई निर्मल चौबे वाराणसी के रहने वाले थे और उनका मकान चिनहट में था। उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। उनका इलाज चल रहा था। आज इसी कारण से उन्‍होंने सर्विस रिवॉल्‍वर से खुद को गोली मार ली और सिविल अस्‍पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, इस घटना की सूचना पर सिविल अस्‍पताल में जेसीपी लॉ एडं ऑर्डर नवीन अरोरा समेत पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र