नवागत प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र के प्रधानों और व्यवसायियों से कि परिचय बैठक।

 नवागत प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र के प्रधानों और व्यवसायियों से कि परिचय बैठक।


संवाददाता नीरज कुमार गुप्ता


बीजपुर/सोनभद्र। नवागत थानाध्यक्ष बीजपुर देवतानंद सिंह ने अपना कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात रविवार को स्थानीय  थाना परिसर में क्षेत्र के पत्रकारों,ग्राम प्रधानों व सम्भ्रांत नागरिकों के साथ शिष्टाचार बैठक का आयोजन किया।जनपद के करमा थाने से स्थानांतरित होकर बीजपुर आये कर्तव्यनिष्ठ,मृदुभाषी,मिलनसार स्वभाव के प्रभारी निरीक्षक देवता नंद सिंह ने बताया कि वे मूल रूप से बलिया जनपद के रहने वाले है तथा इसके पहले वे इलाहाबाद, गोरखपुर,फतेहपुर व जौनपुर में विभिन्न थानों पर अपनी सेवाएं देने के पश्चात विगत 7 माह पूर्व से सोनभद्र के करमा थाने पर तैनात थे जहां से स्थानांतरित होकर बीजपुर आये हैं।उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।अवैध कार्यों में लिप्त,कानून का उल्लंघन करने वाले अपराधी किस्म के लोगों को उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्रकार के लोग या तो सुधर जाएं या फिर उनकी जगह सलाखों के अंदर होगी। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता बहुत ही सभ्य व शांतिप्रिय है कुछ अपराधी किस्म के लोग यहां आकर माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं उन्होंने कहा कि यदि किसी गरीब व्यक्ति को अनावश्यक कोई परेशान करता है तो पीड़ित व्यक्ति कभी भी उनसे व्यक्तिगत मिलकर अपनी समस्या बता सकता है ऐसे मामलों में पुलिस उनकी पूरी मदद करेगी।उन्होंने बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों,सम्भ्रांत नागरिकों एवं पत्रकारों से क्षेत्रीय समस्याओं से रुबरु होते हुए थाने का सरकारी सीयूजी न.तथा अपना व्यक्तिगत मो.न.साझा करते हुए आग्रह किया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के गैर कानूनी व आपराधिक गतिविधियों की सूचना उन्हें उपलब्ध कराएं जिस पर फौरन कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाएगी।डोड़हर गेट खोलने तथा सड़क मरम्मत करवाने की बात पर उन्होंने कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन से वार्ता करके तत्काल उक्त समस्या को हल कराने का प्रयास किया जाएगा।क्षेत्र में हो रही चोरी,नशाखोरी,अवैध शराब या गाजा की बिक्री पर उन्होंने कहा कि इन अवैध धंधों को तत्काल बंद करवाया जाएगा तथा इस प्रकार के अवैध धंधे में लिप्त लोगों को चिन्हित करके बहुत जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।उन्होंने आगामी त्योहारों व पंचायत चुनावो को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने की बात कही।इस दौरान बैठक में क्षेत्रीय पत्रकारों के साथ ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बीजपुर अमित सिंह,ग्राम प्रधान सिरसोती ब्रह्मानंद वर्मा,ग्राम प्रधान जरहां श्रीराम बियार,उपेंद्र प्रताप सिंह, जयराम शर्मा,विकास मंगला,संदीप उपाध्याय,डा. राम प्रसाद गोड़,बद्री प्रसाद समेत  क्षेत्र के अन्य सम्भ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ