उप जिला चिकित्सालय को लेकर सांसद डांगी का आभार जताया

 उप जिला चिकित्सालय को लेकर सांसद डांगी का आभार जताया



आबूरोड! नगरपालिका कर पूर्व नेता प्रतिपक्ष जे पी सिंह ने आबूरोड राजकीय चिकित्सालय को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने को लेकर राज्यसभा सांसद नीरज डांगी का आभार जताया जेपी सिंह ने बताया कि सांसद डांगी ने गत दिनों राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को  आबूरोड राजकीय चिकित्सालय को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने को लेकर पत्र लिखा था जिस पर चिकित्सा मंत्री ने निदेशक चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाओं को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए हैं जिससे आने वाले समय में आबूरोड वासियों को राजकीय चिकित्सालय के उप जिला चिकित्सालय बन जाने पर बहुत सारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह ने भेजे अपने आभार पत्र में राजकीय चिकित्सालय से किए गए डॉ एम एल हिंडोनिया के स्थानांतरण पर भी रोक लगाने की मांग की ज्ञापन में नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने भी उप जिला अस्पताल के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सांसद डांगी को अवगत कराया कि पहले ही आबूरोड चिकित्सालय में पांच से छह पद रिक्त पड़े हैं और अगर डॉक्टर हिंडोनिया का स्थानांतरण निरस्त नहीं होता है तो स्थानीय आमजन आदिवासी लोगों को हर छोटी मोटी बीमारी के लिए निजी चिकित्सालय का सहारा लेना पड़ेगा नगर अध्यक्ष जोशी ने ये भी अवगत करवाया की अस्पताल के शहर से 6 किलोमीटर दूर होने पर पहले ही आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

टिप्पणियाँ