जिला प्रमुख रेशम मालवीया सीएम से मिलीं,बांसवाड़ा जिले के विकास पर की चर्चा
आनंदपुरी बांसवाड़ा जनतंत्र की आवाज की रिपोर्ट राजदीप सिंह छाजा
जिला प्रमुख रेशम मालवीया ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर बांसवाड़ा जिले के विकास और आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की।साथ ही सीएम को बांसवाड़ा आने का न्योता भी दिया।जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही बांसवाड़ा आने का भरोसा दिया।जिला प्रमुख ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज को मजबूत बनाने के लिए समवर्गी पदों को भरने, रिक्त पड़े विकास अधिकारियों के पद भरने, जिले की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करने का आग्रह किया