आनंदपुरी में कोर्ट खुलवाने पर वकीलों ने विधायक महेन्द्र जीत सिंह मालवीया का सम्मान किया

 आनंदपुरी में कोर्ट खुलवाने पर वकीलों ने विधायक महेन्द्र जीत सिंह मालवीया का सम्मान किया


आनंदपुरी बांसवाड़ा जनतंत्र की आवाज रिपोर्ट राजदीप सिंह छाजा

आनंदपुरी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोर्ट खोलने की स्वीकृति देने के बाद क्षेत्र के अधिवक्ताओं में हर्ष व्याप्त है।आनंदपुरी में कोर्ट की सौगात दिलाने में क्षेत्रीय विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीया की अहम भूमिका पर रविवार को उपखंड क्षेत्र के अधिवक्ताओं ने अभिभाषक संघ के अध्यक्ष कपूरसिंह पटेल के नेतृत्व में विधायक के निवास पर जाकर उनका माल्यार्पण कर सम्मान किया।साथ ही इस उपलब्धि के लिए विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीया का आभार जताया।साथ ही आनंदपुरी में विधि एवं कला वर्ग महाविद्यालय खुलवाने की मांग रखी।जिस पर मालवीया ने महाविद्यालय खुलवाने का आश्वासन दिया।इस दौरान कांन्तिलाल गरासिया, राकेश सिंगाड़ा, मोहनलाल सिंगाड़ा, गोविंद निनामा, वीरेंद्र कलाल,झुमनलाल कटारा, प्रकाश पटेल, कमलेश कटारा, वालचन्द निनामा, खेमराज, जगमाल कतिजा, गजेंद्र डामोर, रामसिंह, ललितपाल,मणीलाल, राकेश डामोर आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ