सालेड़ाधाम में चल रहा श्री राम यज्ञ


 सालेड़ाधाम में चल रहा श्री राम यज्ञ में आहुतियां लाखु आहुतियां दी जाहरी है हजारों भक्तों आंतें रात को प्रसाद ग्रहण करते हैं बाद में भजनों का आनंद लेते हैं पचलंगी से भी रोज पांच छ गाड़ीयों से बाबा के प्रसादी लैते है भजनों का रस भी लेते हैं सेवाएं भी देते हैं पंडित विनोद जी जोशी मुक्ति लाल जी सैनी रवि कुड़ी राकेश मीणा समाजसेवी अशोक दास स्वामी लाल जी बड़सरा लाल मोहम्मद पंच कुलदीप सिंह हीरा लाल कटारिया पिंटू सिंह शेखावत गांव पचलंगी से भगत खुब जाते है उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा

प्रसादी लेने आए बाबा जगदीश दास जी महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करें

टिप्पणियाँ