होली का त्योहार पर जमकर उड़ा रंग और गुलाल लोगों ने एक दूसरे को लगाया गुलाल

 होली का त्योहार पर जमकर  उड़ा रंग और गुलाल लोगों ने एक दूसरे को लगाया गुलाल




बनेठा(जनतत्र की आवाज) उप तहसील मुख्याल पर होली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया धुलंडी के दिन लोगों ने जमकर उड़ाया रंग और गुलाल जिसके चलते लोगों ने सभी भेदभाव बुलाकर एक दूसरे के रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी तो वही होली के त्यौहार पर भी लोगों ने कोरोना को भूल कर जमकर होली के रंग खेलें हालांकि लोगों ने सावधानी बरती लेकिन जितनी सावधानी बरती उतनी ही शिद्दत के साथ लोगों ने जमकर होली खेली बच्चे भी होली के रंग में जमकर धमाल मचाया जिसके चलते बच्चे भी होली के त्यौहार को एक दूसरे को रंग लगाकर मनाया गया।

टिप्पणियाँ