पाटन थाना इलाके करणघाटी में खेत में काटकर रखी गेहुं की फसल जलकर राख

 बांसवाड़ा राजस्थान ब्यूरो जनतंत्र की आवाज

पाटन थाना इलाके करणघाटी में खेत में काटकर रखी गेहुं की फसल जलकर राख


15 क्विंटल गेंहू जले,सालभर की कमाई स्वाहा

बांसवाड़ा जिले में कुशलगढ़ नान कमांड इलाका है जहां रबि सीजन में किसान येन केन प्रकारेण कम से कम एक खेत में फसल करते हैं कहीं म़हगा डीजल लाकर तो कहीं पैसा देकर गेहूं की सिंचाई घाटा क्षेत्र में करीब 60 प्रतिशत जनजाति वर्ग के गरीब किसान करते हैं लेकिन समय बेसमय होने वाली घटना दुर्घटना में गरीब किसान को अन्न‌का एक दाना कभी कभी नसीब नहीं हो पाता है ऐसा ही घटनाक्रम जिले के पाटन पुलिस थाना क्षेत्र के करणघाटी में थाने में पिडित खुमचंद पुत्र जालु नै बताया कि करणघाटी स्थित सेर वाले खेत में करीब 15 क्विंटल गेंहू उपज की खेत से काटी फसल जमा कर थ्रेसर से निकालने रखी थी जिसकी किमत 30 हजार के करीब है कोई अज्ञात व्यक्ति बिति 10 मार्च रात्रि दस बजे करीब खलिहान में आग लगा गया और भाग गया जहां मौके पर पिडित और ग्रामीण दौड़ पड़े आग बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन सारा गेंहू फसल के साथ जलकर राख हो गया ।।फोटो पाटन थाना क्षेत्र के करणघाटी में गरीब किसान खुमचंद की गेहूं फसल में आग लगाने से राख में तब्दील हुआ गेंहू फसल का ढेर

टिप्पणियाँ