जनस्वास्थ्य संदेश दिवस मनाया

 जनस्वास्थ्य संदेश दिवस मनाया


...पोषण पखवाड़ा के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय मोरीजा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र रडा की ढाणी मैं प्र अ सुरेश कुमार गुप्ता ( पुरस्कृतशिक्षक ) के सानिध्य में जन स्वास्थ्य संदेश दिवस मनाया गया l कार्यक्रम में बनवारी लाल शर्मा ने उपस्थित बच्चों एवं महिलाओं को पोषण की जानकारी देकर अनाज,दालें एवं हरी सब्जियों के बारे में विस्तार से बताया एवं कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी दी l कार्यकर्ता उर्मिला शर्मा ने भांति भांति के पौष्टिक भोजन सजाकर उनकी उपयोगिता बताइ l विद्यालय स्टॉफ के अशोक शर्मा, अंजनी कुमार शर्मा, मोहन लाल जाट, राम शंकर छीपा, सहायिका सुनीता सोनी उपस्थित रहें l कार्यक्रम के अंत में सजाए गए पौष्टिक भोजन को बच्चों एवं महिलाओं को खिलाया गया l

टिप्पणियाँ