छाजा में सात घरों में न कलेक्शन और न मीटर लगें, फिर भी आ रहे बिजली के बिल

 छाजा में सात घरों में न कलेक्शन और न मीटर लगें, फिर भी आ रहे बिजली के बिल



आनंदपुरी बांसवाड़ा जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर राजदीप सिंह छाजा

  आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र के छाजा कस्बे में कनिपा बस्ती तथा अन्य बस्ती के घरों में डिस्काँम प्रशासन की लापरवाही से ग्रामीण परेशान की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है ठेकेदार के भरोसे चल रहे निगम में सौभाग्य  विधुतीकरण योजना के तहत सात घरों तक ना केबल और नहीं मीटर लगें।इसके बाद भी सात घरों बिजली के बिल थमा दिए गए।इन घरों में अप्रैल माह यूनिट बिल कनेक्शन के आदेश हुए थे लेकिन अभी तक 11महीने हो गए हैं लेकिन मौके पर न बल्ब जला नहीं मीटर लगाए गए।ग्रामीणों को इस समय हैरानी हुई जब घरों में बल्ब जला है न मीटर लगे, बिजली के बिलों में अप्रैल माह से अभी तक रिडिंग चढा कर बिल आ रहे हैं जिसमें सुखलाल पिता चिमन अप्रैल 20-0,जून 100यूनिट, अगस्त146यूनिट, अक्टूबर142यूनिट, दिसम्बर132यूनिट ,फरवरी21  700यूनिटबिल घर आ, इस तरह जोती/दला, प्रकाश/कचरु तथा अन्य घरों में बिजली के बिल आ रहे हैंलेकिन लोगों का कहना है कि न कनेक्शन हुए न मीटर लगे हैं तो यह हर दो माह में रिडिंग कहा से ली गई समझ से परे।उन्होंने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था लेकिन अब तक न लाइन डाली, न मीटर लगें।इसके बावजूद बिल भेज दिए गए हैं ग्रामीणों ने कहा कि डिस्काँम से जारी बिल निरस्त करने मीटर लगाकर व बिजली कनेक्शन देने के बाद उपभोग होने पर बिल दिए जाने की मांग की है

इस अन्य घरों में गरीब परिवार घरों में एक ही बल्ब जल रहा लेकिन विभाग के मनमर्जी रिडिंग ली गई जिसमें उनके घरों में ज्यादा बिल आ गए।लोगों ने हम हर बार समय पर बिजली भर रहे हैं इसके बाद भी बिजली ज्यादा आ रहे।इस तरह रावल बस्ती में विधवा महिला के घर एक ही बल्ब चलता है वह अपने पैशन से अपना घर चलाती भी समय पर बिजली बिल भरने के बाद इस माह ज्यादा बिल आ गया ।इस तरह अन्य परिवारों में इस बिल आ से ग्रामीण मे आक्रोश जताया तथा यह बिल सही करावाने कि मांग की है

टिप्पणियाँ