गल्धर तालाब से सटे खेत में कुएं में मिली 12 कक्षा के छात्र की लाश



 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा

गल्धर तालाब से सटे खेत में कुएं में मिली 12 कक्षा के छात्र की लाश


पाटन थाना क्षेत्र में सूचना पर तत्परता दिखाते हूए पहुंचे डीएसपी सहित एस एच ओ

तीन दीन पहले घर से बिना बताए निकला था छात्र राहुल

बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के एमपी सीमावर्ती पुलिस थाना पाटन क्षेत्र की नवगठित ग्राम पंचायत बावड़ी निनामा स्थित गल्धर तालाब खेत में बिना मुंडेर के कुएं में औंधे मुंह लड़के की लाश देखकर सनसनी फ़ैल गई जहां सूचना पर कुशलगढ़ डीएसपी संदीपसिंह शक्तावत सहित पाटन थानाधिकारी सुभाषचंद्र परमार मौके पर पहुंचे जहा शिनाख्त में पहचान राहुल पिता वरसिंह निनामा उम्र 18 वर्ष निवासी गल्धर  राउमावि कुशलगढ़ कक्षा 12 वी के छात्र के रूप में हुई मौके पर सूचना पर बावड़ी निनामा सरपंच प्रतिनिधि बारु महाराज ,जनपद प्रतिनिधि सादर भाई सहित ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे जहा जानकारी में सामने आया कि राहुल तीन दिन पहले घर से बिना बताए निकला था घर परिजन भी चिंतित थे फिलहाल पुलिस ने शाम पांच बजे शव मिलने की सूचना पर शव को कुएं से निकलवाकर बांसवाड़ा मोर्चरी पीएम के लिए रखवाया है बताया गया है कि गल्धर तालाब किनारे जीवणा पिता कोंदर निनामा के बिना मुंडेर वाले तीन से चार फीट पानी भरे गहरे कुएं में राहुल की लाश औंधे मुंह गिरी पड़ी थी इस बारे में पाटन थानाधिकारी सुभाषचंद्र परमार ने बताया है कि कक्षा 12 का छात्र राहुल तीन दिन से घर से बिना बताए निकला था जहां शव गल्धर में ही कुंए में मिलने पर उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद शाम पड़ जाने से शव को बांसवाड़ा एमजी मोर्चरी रखवाया है सुबह पीएम करा शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई कर कोरोना प्रोटोकोल में अंतिम संस्कार करवाने की कारवाई की जाएगी परिजनों की और से पुलिस को अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।

फोटो पाटन थाना के गल्धर में शव मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी 

कुएं में औंधे मुंह पड़ा छात्र का शव

टिप्पणियाँ