दुर्घटना थाना ( उत्तर ) ने गुम हुए मोबाइल एवं 13 हज़ार रुपये लौटाए

 दुर्घटना थाना ( उत्तर ) ने गुम हुए मोबाइल एवं 13 हज़ार रुपये लौटाए 


————————

कांस्टेबल हरिनारायण ने हवामहल के पास गुम हुए 13 हज़ार रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस मय पर्स व मोबाइल थाने पर लाकर दिए जिस पर फ़ोन कर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पचपड़ी, अलवर की शिक्षिका श्रीमती ममता अटल हाल करतारपुरा, जयपुर को बुलाकर उक्त सामान सुपुर्द किया गया ।

टिप्पणियाँ