धांधेला के उप स्वास्थ्य केंद्र पर 200 लोगों को लगाया कोरोना का टीका
पाटन (सीमा सैनी):-निकटवर्ती ग्राम पंचायत धांधेला के उप स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को 45 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष व महिला को प्रथम वेक्सीनेशन का टीका स्वास्थ्य विभाग की एनम वीना यादव के द्वारा लगाया गया। बीएलओ हंसराज यादव एवं धांधेला के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापक खेमचंद शर्मा सुंडाराम वर्मा राजेंद्र प्रसाद टेलर रमेश कुमार यादव एवं स्कूल के अन्य स्टाफ ने सहयोग किया। गांव की आशा सहयोगिनी सोमवती सैनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजनी देवी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का एवं टीका लगाने वाले महिला व पुरुष का सहयोग किया। टीका लगाने वाले खुशी महसूस कर रहे थे। गांव के लोगों ने टीका लगाने वालों को उनके घर तक पहुंचाने में सहयोग किया।