राजकीय चित्सालय में फिजीशियन लगवाने पर सांसद डांगी का जताया आभार

 राजकीय चित्सालय में फिजीशियन लगवाने पर सांसद डांगी का जताया आभार





गत दिनों दौरे के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने शहर की समस्याओं से करवाया था अवगत डांगी ने जिला प्रशासन को दिये थे निर्देष


सिरोही/आबूरोड! राजकीय चित्सालय में फिजिसियन लगवाने पर आबूरोड नगरपालिका पार्षद अवनि जोशी कैलाश माली सुमित जोशी जिला कांग्रेस के सचिव दिलीप शर्मा ओर नगर अध्यक्ष अमित जोशी ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियो ओर पार्टी पदाधिकारियोंने धन्यवाद पत्र भेज कर सांसद नीरज डांगी का आभार जताया नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने बताया की गत बुधवार को आबूरोड दौरे के दौरान जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सागर अग्रवाल ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियो ओर पार्टी पदाधिकारियों ने राज्यसभा सांसद नीरज डांगी से मुलाकात कर स्थानीय राजकीय चित्सालय में फिजिसियन लगवाने ओर डाक्टर हिंडोनिया का स्थांतरण निरस्त करने की मांग करी थी जिस पर सांसद डांगी ने मोके से ही

जिला प्रशासन को कार्यवाही के निर्देष दिये थे जिस पर डॉक्टर प्रदीप कुमार चौहान को आबूरोड राजकीय चित्सालय में फिजिसियन के पद पर नियुक्त किया गया है!

टिप्पणियाँ