सरकार की गाइडलाइन एवं कालाबाजारी के सवाल पर उपखंड अधिकारी ने गाली गलौज एवं अभद्र भाषा का किया प्रयोग
नीमकाथाना। शनिवार राज्य सरकार की जारी गाइडलाइन की पालना नहीं होने को लेकर उपखंड अधिकारी द्वारा दूरभाष पर पत्रकार को गाली गलौच कर अभद्रता भाषा का प्रयोग करने को लेकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, जन संपर्क मंत्रालय सहित जिला कलेक्टर को ईमेल के जरिए शिकायत भेजी। शिकायत में अवगत करवाया की स्थानीय लोगों द्वारा अवगत करवाया गया कि शहर में विकेंड कर्फ्यू में दुकानें खुल रही है।ओर तहसील मे गुट्खा वयापरियो की कालाबाजारी को लेकर दिनांक 24 अप्रैल 2021 को सुबह करीब 10 बजकर तीन मिनट पर मोबाइल पर संवाददाता दीपक शर्मा ने राज्य सरकार की गाइडलाइन कोविड़ -19 के अनुसार बाजार में दुकानें खोलने व कालाबाजारी रोकथाम को लेकर उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता से दूरभाष पर वार्ता कर अवगत करवाया। लेकिन कालाबाजारी पर कार्यवाही के बजाए गुटका खाने वालों को गाली गलौच कर व पत्रकार दीपक शर्मा से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कालाबाजारी पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कहते हुए तथा कालाबाजारी पर दुकानदारों का पक्ष लेते हुए व दुकानदारों से साठगांठ करवाने की भी बात कही। शिकायत में मांग की है कि उक्त उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएं। जिससे भविष्य में पत्रकारों एवं आमजन के साथ किसी प्रकार की अभद्रता न हो।
आम जनता के न्याय के लिए कालाबाजारी और राज्य सरकार की गाइडलाइन के लिए सवाल पूछने पर पत्रकार के साथ इस तरह की भाषा का प्रयोग किया जाता है तो आम जनता की मांग और आवाज का क्या हाल होगा।
इस तरह के उपखंड के मुखिया अधिकारी पर उचित कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।