नवाघरा में टांसफार्मर चोरी कर ले जा रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पीछा करने पर भागे

 नवाघरा में टांसफार्मर चोरी कर ले जा रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पीछा करने पर भागे

बांसवाड़ा आनंदपुरी जनतंत्र की आवाज रिपोर्ट राजदीप सिंह छाजा

आनंदपुरी पंचायत समिति के टामटिया पंचायत के नवाघरा गांव की बड़लिया लाइन पर लगा टांसफार्मर चोरी कर ले जा रहे बदमाशों का ग्रामीणों ने पीछा कर पकडऩे की कोशिश की, लेकिन चोर भाग गए।ग्रामीणों ने बताया कि दो माह से अंधेरे में रहने के बाद डिस्काँम  द्वारा 17मार्च को नवाघरा गांव की बड़लिया लाइन पर लगाए नए टांसफार्मर को बदमाशों ने शुक्रवार को नीचे उतार लिया। उसमें भरा आँयल खाली कर ले जा रहे थे कि गांव में बिजली बंद होने पर कुछ लोग जाग गए।टांसफार्मर वाली जगह से आवाज आने पर कुछ लोग एकत्रित होकर वहां पहुंचे तो देखा कि तीन बदमाश टांसफार्मर चोरी कर ले जा रहे थे।ग्रामीणों ने उनका पीछा किया तो चोर टांसफार्मर छोड़कर भाग गए।मौके पर एक लंबा बांस मिला, जिसके एक सिरे पर दरांती बंधी थी, संभयतया चोर टांसफार्मर चोरी करने से पहले इसके सहारे करंट सप्लाई तार काटते होगें।सूचना पर डिस्काँम कर्मचारी मोके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।ग्रामीणों ने बताया कि आठ माह में दो बार चोरी की वारदातें हो चुकी है।एईएन को पत्र देकर बदमाशों के खिलाफ टांसफार्मर चोरी के प्रयास का मामला दर्ज करवाने के साथ ही गांव में बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है

टिप्पणियाँ