कुशलगढ़ से तीन किमी दूर गांव भगतपुरा में रिहायशी मकान में अज्ञात कारणों लगी आग

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा

कुशलगढ़ से तीन किमी दूर गांव भगतपुरा में रिहायशी मकान में अज्ञात कारणों लगी आग



डेढ़ लाख नकदी सहित पांच लाख के करीब का नुक़सान

घर में फंसी बालिका गंभीर घायल , ग्रामीणों ने बचाई मौके पर जान।

बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र से तीन किमी दूर भगतपुरा गांव में कुशलगढ़ रतलाम मार्ग पर मंगलवार शाम साढ़े छः बजे करीब रिहायशी मकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से गरीब परिवार का सारा आशियाना और घर का घरेलु सामान सहित नकदी जलने से पांच लाख के करीब के नुक़सान का मामला सामने आया हूं मिली जानकारी अनुसार घटना राजु भाई राठौड जो कि भगतपुरा गांव कालाखेत में गेराज सहित किराणा दुकान और रिहायशी मकान है ऐसे में परिवार के लोग सभी बाहर थे बालिका संतोषी उम्र 16 साल घर में खाना बना रही थी इसी दौरान एकाएक बिस्तर ने आग पकड़ ली गैस तक आग पहुंचे इससे बालिका चिल्लाई और साहस दिखाते हूए गैस टंकी बंद कर दी लेकिन जलती आग में नहीं निकल पाई ऐसे में राजू भाई के चिल्लाने और आवाज देने पर कालाखेत के आसपास के ग्रामीण सरपंच नारिया भाई सहित वार्डपंच सादर भाई ग्रामीण ईश्वर भाई सहित पचास से अधिक लोग घरों से पानी लेकर दौड़े तथा घर के अंदर झूलस कर घायल हुई बालिका की जान बचाते हूए बाहर निकाला मौके से घटना की सूचना कुशलगढ़ नगरपालिका दमकल को देने के बावजूद मौके पर दमकल नहीं पहुंचा जैसे तैसे ग्रामीणो ने टैंकर मंगवाया तथा आग पर काबू पाया पिडित राजू भाई ने बताया कि आग लगने बिस्तर में रखे नकदी डेढ़ लाख रूपए सहित टीवी,रीसीवर,दो एंड्रायड मौबाइल सहित घर में खाने पीने का सामान बिस्तर जेवरात पहनने के कपड़े सहित किराया दुकान का घर में रखा सामान सहित करीब पांच लाख रुपए का नुक़सान होना बताया वहिं मौके पर सूचना पर पुलिस कर्मी भी पहुंचे तथा पिडित परिवार को ढांढस बंधाया तथा सुबह लिखित रिपोर्ट थाने में दर्ज कराने की बात कही सरपंच सहित ग्रामीणों ने पिडित परिवार को सरकारी आर्थिक सहायता राशि दिलाने की मांग की है वहिं परिजन और ग्रामीणों ने घटना दोनों पांव झूलसी बालिका संतोषी का इलाज कराया।

फोटो विडियो 

कुशलगढ़ थाना क्षेत्र भगतपुरा कालाखेत में रिहायशी मकान में लगी आग

टिप्पणियाँ