बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो रिपोर्ट
*स्काउट गाइड ने पंछियों के लिए बांधे सकोरे*
कुशलगढ़ राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कुशलगढ़ द्वारा जन अनुशासन पखवाड़े के तहत नियमित जन जागरूकता के लिए सेवाएं दी जा रही है। जिसमें मास्क पहने के लिए प्रेरित करना, सकोरा लगाना, दो गज दूरी का पालन करवाना सहित जन जागरूकता का कार्य स्काउट गाइड द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में कुशलगढ़ ब्लॉक द्वारा समाजसेवी हेमेंद्र पंड्या व तिलोत्तमा पंड्या के सहयोग से सकोरे लगवाए गए । साथ ही मिलकर नागनाथ महादेव मंदिर परिसर में पक्षियों के लिए पानी के लिए सकोरे बांधे गए। रामगढ़ रोड पर जगह-जगह मास्क पहने,दो गज की दूरी का पालन करने की समझाइश की गई। रामगढ़ रोड पर कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए लोगों को प्रेरित किया गया है। पक्षियों के लिए पानी रखें अपने घर की बालकनी और आंगन में आप पक्षियों के लिए पानी रख सकते हैं. ध्यान रहे कि प्लास्टिक या स्टील के बर्तन में पानी न रखें. धूप में इन बर्तनों का पानी बहुत गर्म हो जाता है. मिट्टी के बर्तन में पानी रखना सबसे अच्छा होता है। इस दौरान राजस्थान स्काउट गाइड के दिव्या पंड्या,माधवलाल कटारा,
मनीषा,पत्रकार संघ के जिला सचिव अरुण जोशी, साई मंदिर के पंडित जयेश पंड्या, रवि जोशी,दुर्गा शंकर शर्मा कमलेशभाई सहित आदि ने सहयोग प्रदान किया।