छाजा में एसडीएम ने सेवानिवृत्त आयुर्वेदिक चिकित्सक को लगाई फटकार
आनंदपुरी उपखंड जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर राजदीप सिंह छाजा
आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र के छाजा कस्बे में सोमवार को शाम को निजी अस्पताल में उपचार कर रहे रिटायर्ड आयुर्वेदिक चिकित्सक डाँक्टर जयंती गांधी को एसडीएम रामचंद्र खटीक ने फटकार लगाई।एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अभी कोरोना महामारी में बिना सतर्कता और सावधानी के तथा कोरोना सैंपल लिए बिना उपचार करना और दवाएं देना लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।उन्होंने इस प्रकार से उपचार तुरंत बंद करने के साथ ही निजी अस्पताल को भी बंद करने के लिए कहा।आयुर्वेदिक चिकित्सक होने के बावजूद वह एलोपैथी दवाइयों से उपचार करते पाए जाने पर नाराजगी जताई।जानकारी के अनुसार यह डाँक्टर जयंती लाल गांधी छाजा में ही आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी पद रिटायर्ड होकर यहां 35से सालों निवास करते हैं।तथा यहां पर क्लिनिक खोलकर उपचार करते है ।वहीं बीसीएमओ देवेंद्र डामोर ने कहा कि लोगों उपचार के लिए आ रहे हैं तो उन्हें आनंदपुरी में सरकारी अस्पताल में भेजे।इस दौरान तहसीलदार सुरेंद्र सिंह खंगारोत,बीसीएमओ देवेंद्र डामोर,एएसआई अरविंद पाटीदार ,भरत पाटीदार,पटवारी कान्ति लाल रोत आदि मोजूद रहे।