नाहरपुरा में राजपूत समाज आनंदपुरी चोखेर की बैठक
बांसवाड़ा आनंदपुरी जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर राजदीप सिंह छाजा
आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र के नाहरपुरा में राजपूत समाज आनंदपुरी चौखरे की बैठक नाहरपुरा रावले परिसर में रखीं गई।इसमें वागड़ क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान आनंदपुरीकी अध्यक्षता में हुई।जिसमें समाज के बन रहे छात्रावास के लिए तथा सामाजिक विषयों पर चर्चा की गई।जिसमें नाहरपुरा से छात्रावास के लिए 1लाख 50हजार रुपए देने की सहमति बनी।इस मोके पर ठा. सुरेन्द्र सिंह राठौड़, महामंत्री योगेंद्र सिंह चौहान ठिकाना छाजा,नरेन्द्र सिंह, भगवत सिंह, अर्जुन सिंह, लोकेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, विरभद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, महिपाल सिंह, हिम्मत सिंह, अमर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।