राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर स्यालोदडा चेक पोस्ट का किया औचक निरीक्षण
पाटन। (सीमा सैनी) निकटवर्ती राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर बने स्यालोदडा चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण पाटन पंचायत समिति प्रधान सुवालाल सैनी के द्वारा किया गया निरीक्षण के समय वहां मौजूद पुलिस एवं अन्य कर्मचारी सुशील व सुभाष से हरियाणा सीमा से आने वाली नागरिक के बारे में जानकारी ली एवं कर्मचारियों को राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया। एवं सीमा में आने वाले वाहनों के बारे में भी जानकारी ली गई। एवं वहां मौजूद कर्मचारियों को बाहर से आने वाले नागरिकों आरटी पीसीआर जांच के नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही सीमा में प्रवेश करने के लिए कहा गया। इससे राज्य में कोरोना संक्रमण को कम किया जा सके। इस अवसर पर प्रधान के साथ एडवोकेट राम लखन शर्मा के के सैनी कन्हैया लाल सैनी अमरनाथ शर्मा आदि लोग मौजूद थे।