बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा
भामाशाह सुधीर स्वर्णकार ने नगरपालिका के सहयोग से रेफ़रल हॉस्पिटल में भेट किये 2 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन
बांसवाड़ा जिला मुख्यालय कुशलगढ़ उपखंड नगरपालिका क्षेत्र के युवा भामाशाह सुधीर स्वर्णकार ने कुशलगढ़ हॉस्पिटल के लिए नगरपालिका के सहयोग से 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेट किये । इन विपरीत परिस्थितियों में इस जीवनदायी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने से आमजन में राहत प्रदान करने का काम किया है । सुधीर स्वर्णकार ने नगरपालिका अध्यक्ष बबलू मईडा ,उपाध्यक्ष नितेश बैरागी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हँसमुख सेठ, जिला आयोजन समिति के सदस्य रजनीकांत खाबिया की उपस्थिति में नगरपालिका कार्यालय में मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनिल जैन को दोनों मशीने भेट की ।इससे पूर्व भी नगरपालिका द्वारा 2 कंसंट्रेटर मशीन हॉस्पिटल में भेट की गई है ।
फोटो कुशलगढ़ अस्पताल के लिए नगरपालिका के सहयोग से दो आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट करते भामाशाह सुधिर स्वर्णकार