नान कमांड कुशलगढ़ की 23 पंचायतों के 121 गांवों में 125 टैंकर प्रतिदिन शुरू करने के आदेश



नान कमांड कुशलगढ़ की 23 पंचायतों के 121 गांवों में 125 टैंकर प्रतिदिन शुरू करने के हो चूके आदेश


पंचायत सरपंच जीपीएस सिस्टम के आदेश के चलते अब तक प्रशासन को नहीं दे रहे जवाब

कुशलगढ़ एसडीएम सुथार बोले सरपंच गण जीपीएस लगवाकर शुरू कर दें टैंकर सप्लाई

प्रदेश के दक्षिणी छोर बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के एमपी गुजरात सीमावर्ती सबसे ज्यादा नान कमांड कुशलगढ़ उपखंड की विभिन्न ग्रामपंचायतों में हरसाल 1 अप्रैल से गांवों में पीने के पानी के टैंकर की आपूर्ति संबधित ग्राम पंचायत की और से पीएचडी विभाग को लिखित सूची देने के बाद उपखंड स्तरीय समिति की बैठक के बाद आदेश पारित होते हैं जहां कुशलगढ़ की विभिन्न पंचायतों सहित सबसे ज्यादा नान कमांड इलाके खेडा धरती घाटा क्षेत्र में फरवरी माह के बाद से ही पीने के पानी के हालात विकट हो जातै है ऐसे में जिम्मेदार जलदाय विभाग ने संबंधित नान कमांड गांवों में पेयजल टैंकर शुरू करने की मांग पीएचडी विभाग को लिखित में दी जिसमें अब तक उपखंड प्रशासन ने तत्परता दिखाते हूए पहली निर्णय बैठक 24 अप्रैल 2021 को आदेश क्रमाकं आपदा/ पेयजल/2021/1379-83 के तहत उपखंड की 11 ग्रामपंचायतों के विभिन्न 56 गांवों में प्रतिदिन 68 पानी के टैंकर सप्लाई शुरू करने संबंधी बैठक कारवाई का निर्णय पारित हुआ वहिं इंसुलिन क्रम में डिमांड आने के बाद दिनांक 30 अप्रैल 20210को उपखंड की विभिन्न 12 ग्रामपंचायतों के 65 गांवों में 67 पानी के टैंकर प्रतिदिन संचालित करने संबंधी निर्णय बैठक होकर अब तक कुशलगढ़ में दो निर्णय बैठक के तहत 51 में से कुल 23 पंचायतों के विभिन्न 121गांवों और फलियो में 125 पानी के टैंकर शुरू करने का निर्णय होकर आदेश है लेकिन धरातल पर संबधित सरपंच ग्राउंड पर बेपरवाह बने हुए हैं यहा़ बता दें कि इस बार टैंकर से जलापूर्ति करने पर प्रति टैंकर में जीपीएस सिस्टम की अनिवार्यता ऐ ताकि नान कमांड गांवों और फलियो में निर्धारित और नियमानुसार आबादी के हिसाब से पानी के टैंकर पहुंच सके औश्र जनजाति क्षेत्र की जनता को घर मोहल्ले में पीने का पानी मिल सके लेकिन शासन प्रशासन के दो बार के निकले आदेश में कुशलगढ़ पंचायत समिति की विभिन्न पंचायतों से एक भी सरपंच गण या ठेकेदार जीपीएस सिस्टम लगवाकर पानी के टैंकर गांवों में शुरू करने में आगे नहीं आ रहे वहिं दिलचस्पी भी नहीं दिखा रहे प्रशासन और जिम्मेदार जलदाय विभाग भी जीपीएस सिस्टम लगवाने में सहयोग मैं खड़ा है लेकिन स्थानिय पंचायत स्तर के मुखिया सरपंच दो आदेश निकलने के बावजूद आगे नहीं आ रहे हैं इस बारे में जनतंत्र की आवाज की ओर से कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी बद्रीलाल सुथार से बातचित और जानकारी लेने में सामने आया कि अगर पंचायत के सरपंच जीपीएस सिस्टम लगवाकर टैंकर शुरू करवाना चाहे तो दो दिन में पानी के टैंकर शुरू हो सकते हैं वहि रविवार को जनतंत्र की आवाज में नान कमांड इलाके में कोरोना संक्रमण महामारी फैलनै औश्र अब तक पानी का बंदोबस्त नहीं किए जाने को लेकर खबर विस्तार से प्रकाशित होने के बाद आइसोलेशन मे घर रहते हुए क्षेत्रिय विधायक रमिला खड़िया ने अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से नान कमांड गांवों में शीघ्र पानी के टैंकर शुरू करने और करवाने का आग्रह किया जिस पर अधिकारियो ने पीएचडी विभाग के मार्फत सरपंच गणों को जीपीएस सिस्टम लगवाकर पानी सप्लाई के लिए व्यक्तिगत रुप से आग्रह भी किया लेकिन एक भी पंचायत का सरपंच अब तक तैयार नहीं हुआ यह क्षेत्र की विडंबना है तथा विचारणीय है वहिं कुशलगढ़ पंचायत समिति सरपंच संघ अध्यक्ष मुंदडी कैलाश पटेल से भी बातचित में पटेल ने बताया कि बैठक कारवाई के बाद किसी ठेकेदार ने टैंडर नहीं डाला है अब तक कल वे स्वयं संबंधित समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच गण से व्यक्तिगत बात करके जीपीएस सिस्टम लगवाकर पानी के टैंकर सप्लाई शुरू करने के लिए प्रयास करेंगे देखना यह है कि कितने सरपंच गांवों में फैला रहे कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने की दिशा के साथ अपनी अपनी पंचायत के गांवो में पानी के टैंकर शुरू करने कटिबद्ध होंगे।

टिप्पणियाँ