नदी् मे अवैध भराव के विरुद्ध नगर वासियों ने दिया कलेक्टर महोदय को पत्र तो अब तक कोई कारवाई नहीं ,नहीं हटाया नाले के पेटे से अब तक मलबा

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश चावडा

शारदा हिमालय सतर्कता समिति बांसवाड़ा 



 नदी् मे अवैध भराव के विरुद्ध नगर वासियों ने दिया कलेक्टर महोदय को पत्र तो अब तक कोई कारवाई नहीं ,नहीं हटाया नाले के पेटे से अब तक मलबा

जिलााा कलेक्टर को दिया गयाा शिकायत पत्र 


बारिश में भारी चिंता का विषय आखिर शासन प्रशासन शिकायत के बावजूद क्यो बना अब तक मूकदर्शक


 राजस्थान प्रदेश के बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के शारदा नगर और हिमालय नगर के मध्य बहने वाली नदी में 2015 में तहसीलदार बांसवाड़ा द्वारा दिए आदेश के 9 बिंदुओं को दरकिनार कर नदी में जो भराव चल रहा है उसके विरुद्ध पूर्व में शारदा नगर और हिमालय नगर के वासियों ने भराव के विरुद्ध ज्ञापन दिया था। उपरांत भी भराव का कार्य चालू रहने से एवं भराव यथावत रहने से शारदा नगर एवं हिमालय नगर वासियों मे बड़ा आक्रोश व्याप्त है। दोनो नगरों ने  सतर्कता समिति का गठन कर इस मुद्दे को प्रशासनिक स्तर पर उठाने के लिए निर्णय लिया।इसी निर्णय अनुसार श्री भुवन पंड्या के नेतृत्व में नगर वासियों ने  कलेक्टर महोदय बांसवाड़ा को भराव हटाने एवं न्यायिक दृष्टि से इस संपूर्ण प्रकरण को देखने के लिए निवेदन किया सतर्कता समिति के भुवन पंड्या ने कलक्टर महोदय को बताया कि तहसीलदार बांसवाडा ने 2015 मे दिये पत्र मे इस कृषि भूमि पर मुख्य 9 बिन्दुओ के आधार पर स्वीकृति दी थी पर उनका खुल्लम खुल्ला उल्लंघन हो रहा है   यदि समय रहते इस भराव को नहीं हटाया गया तो 1 माह के भीतर आने वाली बरसात के कारण शारदा नगर और हिमालय नगर वासियों के सामने एक बड़ा संकट उत्पन्न होगा और एक बड़ी जनहानि की संभावनाएं बन गई  है जिस  पर श्रीमान कलेक्टर महोदय ने उचित कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया ।  उक्त जानकारी भुवन पण्डय संयोजक सतर्क समिति बांसवाड़ा ने दी लेकिन बताया जा रहा है कि कालोनीवासियों और जागरूक लोगों की और से विथ एवीडेंस लिखित शिकायत और जानकारी देने के बावजूद स्थिति जस की तस है जबकि आगामी एक माह बाद आने वाली बारिश और इससे बिगड़ने वाले हालात को लेकर जिले के शारदा कालोनी निवासी काफी चिंतित नजर आ रहे हैं वार्ड वासियों सहित सतर्कता समिति के भुवन पण्डया ने शीघ्र समुचित  समस्या समाधान की मांग जनतंत्र की आवाज के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी मामले से अवगत कराते हुए सार्थक कारवाई और आमजन को आनै वाली विपदा भारी बारिश में सुरक्षा देने की मांग रखी है।

फोटो विडियो बांसवाड़ा शारदा कोलोनी में नियम ताक में रखकर अवैध तरिके से किया गया भराव जो बारिश में बनेगा भारी मुसीबत अब तक मौके पर हटाने की कोई कारवाई नहीं

टिप्पणियाँ