कोविड एडवायजरी के तहत पाटन थाना क्षेत्र के सातलिया गांव में विवाह रूकवाने की कार्रवाई।

 कुशलगढ़ बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो

कोविड एडवायजरी के तहत पाटन थाना क्षेत्र के सातलिया गांव में विवाह रूकवाने की कार्रवाई।


कोरोनावायरस की दूसरी लहर घातक है जहां एडवाइजरी के तहत भीडभाड और सामाजिक कार्यक्रम में बिल्कुल भाग नहीं लेने का आदेश है ऐसे में शासन प्रशासन भी एडवाइजरी का पालन करने के साथ न जागरुकता में पीछे नहीं हैं गुरुवार को पाटन थाना क्षेत्र की सातलिया पंचायत गांव में शादी समारोह की सूचना पर मौके पर पंचायत प्रभारी अधिकारी अंजेला ,शिक्षक रामरख गोदारा, आंगनबाड़ी कार्मिक शोभा गामोड सहित टीम सातलिया निवासी करमा डामोर के घर पहुंची जहां उसके बेटे पूंजीलाल का विवाह तय होना पाया गया ऐसे में टीम ने एडवाइजरी की जानकारी देकर उक्त शादी को छः माह तक नहीं करने परिवार को पाबंद करते हूए हस्ताक्षर अगूंठे लेकिन लेकर पाबंद करने की कार्रवाई की।

फोटो पाटन थाना क्षेत्र के सातलिया में एडवायजरी के तहत विवाह स्थगन करवाते प्रशासनिक व संविदा कार्मिक

टिप्पणियाँ