कुशलगढ के पांच युवा आए आगे ,सभी ने मिलकर कुशलगढ़ सीएचसी में आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन डोनेट पर दिया मानव सेवा का परिचय

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा

कुशलगढ के पांच युवा आए आगे ,सभी ने मिलकर कुशलगढ़ सीएचसी में आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन डोनेट पर दिया मानव सेवा का परिचय


बांसवाड़ा जिले के सूदूर कुशलगढ़ उपखंड में कोविड -19 से संक्रमित मरीजों को आक्सीजन की महती आवश्यकता को लेकर एक के बाद एक भामाशाह नेक और पुनित मानव सेवा के लिए आगे आ रहे हैं इसी क्रम में शुक्रवार को कस्बे निवासी युवा भामाशाह उभरकर सामने आये जहां सौरभजी सेठ, अंकित सेठ, दिपेश पंचाल, नमन सोनी, चिराग सिंगावत पांचों ने मिलकर आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीदकर मंगवाई तथा कुशलगढ़ सीएचसी में ले जाकर उपखंड अधिकारी बद्रीलाल सुथार और सीएचसी और कोविड वार्ड प्रभारी डॉ अनिल जैन को मशीन सौंपकर मानव सुरक्षा और सेवा का पुनित धर्म निभाया  गौरतलब है कि इससे पहले नगर के ही युवा  और समाजसेवी  सुधीर स्वर्णकार भी आगे  आकर मशीन के लिए नगरपालिका के मार्फत सीएचसी में आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन के लिए एक लाख तीस हजार रुपए डोनेट कर चुके हैं ज्ञात रहे कि कुशलगढ़ कोरोना संक्रमण में जिले में सबसे पहले कोरोना मरीज की शुरुआत होकर हाट स्पाट और रेड जोन बनकर इस बार नगर के अलावा देहात के विभिन्न गांवों में संक्रमण फैल चुका है ऐसे में युवाओं के आगे आगे और महती आवश्यकता आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दान को लेकर समस्त युवाओं को सोशल मिडिया सहित व्यक्तिगत रूप से बधाई के साथ धन्यवाद अर्पित किया गया है।

फोटो बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ सीएचसी में उपखंड अधिकारी और सीएचसी प्रभारी को आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन डोनेट करते पांचों स्थानिय युवक

टिप्पणियाँ