वसुनी पंचायत समिति सुभाष डामोर ने झाकरिया तालाब कार्य के लिए मस्टरोल जारी करने विकास अधिकारी को लिखा पत्र

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा

वसुनी पंचायत समिति सुभाष डामोर ने झाकरिया तालाब कार्य के लिए मस्टरोल जारी करने विकास अधिकारी को लिखा पत्र


ग्रामीणों की मांग कार्य नहीं हुआ तो बारिश में तालाब फूटने की संभावना

बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत वसुनी स्थित जर्जर झाकरिया तालाब के अधूरे काम को मनरेगा योजना में पूरा करवाने और लाक डाउन में मस्टररोल जारी करवाने को लेकर वार्ड क्रमांक 7 पंचायत समिति सदस्य सुभाष डामोर ने कुशलगढ़ विकास अधिकारी सहित क्षेत्रिय वन अधिकारी को पत्र लिखकर स्वीकृति देने और मस्टररोल जारी कर जर्जर हो चुकी तालाब की दिवार के सुदृढ़ीकरण की मांग रखी है जनपद सुभाष ने बताया कि झाकरिया तालाब वन विभाग की जमीन में बना होकर जल संसाधन विभाग के मार्फत बना होकर पूर्व में नहरों से सिंचाई भी होती आ रही है लेकिन तालाब पुराना और नहरें पूरी जीर्ण शीर्ण होकर मुख्य पाल कमजोर हो चुकी है जहां वसुनी पंचायत की और से पूर्व कार्यकाल में मार्डन तालाब घोषित कर बजट भी जारी किया गया लेकिन गुणवत्ता और नियमानुसार काम नहीं होने से झाकरिया तालाब की स्थिति जस की तस बनी हुई है ऐसे में इस बारिश से पहले अगर दिवार की मजबूती का काम नहीं हूआ तो पाल टूटने की प्रबल संभावना है ऐसे में दस दिन सख्त लाकडाऊन में नरेगा कार्यों पर पूर्ण पाबंदी है इसके बाद बारिश की सीजन आ जाएगी फिर काम कब होगा ऐसे में जनपद सहित ग्रामीणों ने विकास अधिकारी को पत्र के माध्यम से झाकरिया तालाब पाल सहित अधूरा काम बारिश से पहले पूरा करवाने की पुरजोर मांग रखी है।

फोटो कुशलगढ़ की वसुनी पंचायत के झाकरिया तालाब के सुदृढ़ीकरण की मांग रखते ग्रामीण

टिप्पणियाँ