कुशलगढ़ रेंज के कोठारिया जंगल में वन्य जीवों के पानी की व्यवस्था के लिए आगे आए समाजसेवी

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा

कुशलगढ़ रेंज के कोठारिया जंगल में वन्य जीवों के पानी की व्यवस्था के लिए आगे आए समाजसेवी 

जनतंत्र की आवाज के आग्रह पर समा



जसेवी सुधिर स्वर्णकार ने दो होज में खाली करवाए पानी टैंकर

बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ रेंज में पांच वननाके आते हैं जहां रामगढ़ ,कोठारिया और मोहकमपुरा में घना जंगल होकर अन्य नाकों में भी छोटे बड़े वन्य जीव निवास करते हैं जहां नान कमांड इलाके में आमजन को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा हो ऐसे में वन्य और मूकबधिर जीवों के लिए व्यवस्था कौन करे लेकिन समाज में ऐसे समाजसेवी भी है जो केवल मात्र सूचना पर समाजसेवा और जीवदया में पीछे नहीं हैं बता दें कि वन्य जीवों की सुरक्षा और संवर्धन के लिए जिम्मेदार विभाग वन विभाग केवल नाकों में समिति के माध्यम से खाई फेंसिंग के काम मे ही लगा है जहां रामगढ़ , कोठारिया , मोहकमपुरा जंगलों में गर्मी में वन्य जीवों के पीने के पानी के लिए होज भी बने हैं लेकिन पानी कौन डलवाए जिसकी सूचना जनतंत्र की आवाज प्रतिनिधि की और से मात्र दूरभाष कर कुशलगढ़ के समाजसेवी और जीव प्रेमी सुधिर स्वर्णकार को दी जहां अगले दिन ही पानी के टैंकर कोठारिया में पहुंचे तथा दरगाह के सामने और आगे बने दो हौज को पानी से लबालब करवाया गया ।सुधिर भाई ने बताया कि बारिश तक कोठारिया जंगल में वन्य जीवों के पीने के पानी की व्यवस्था के निमित टैंकर डलवाएंगे इंसान तो अपनी भूख प्यास जैसे तैसे बुझा रहे लेकिन मूक-बधिर वन्य जीवो के लिए हम सबको आगे आना होगा ज्ञात रहे कि कुशलगढ़ रेंज में रामगढ़ और कोठारिया में वानरों की भरमार है जो भरी गर्मी में भोजन और पानी की तलाश में पूरे दिन पर कुशलगढ़ रतलाम मुख्य मार्ग पर बैठे रहते हैं।

फोटौ जनतंत्र की आवाज के आग्रह पर समाजसेवी सुधिर भाई की और से कोठारिया जंगल में वन्य जीवो के लिए  टैंकर से पानी का हौज भरते

टिप्पणियाँ