पुलिस और प्रशासन को संक्रमण की दूसरी लहर में निशुल्क मास्क देकर सरोकार निभा रहा प्रतिध्वनि संस्थान

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा

पुलिस और प्रशासन को संक्रमण की दूसरी लहर में निशुल्क मास्क देकर सरोकार निभा रहा प्रतिध्वनि संस्थान




जज्बे का सलाम,विदेश तक जा चुके कुशलगढ़ से मास्क

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने और आम जनजीवन को सुरक्षित रखने में धरातल पर कोरोना योद्धा जिनमें चिकित्सा कर्मी,उपखंड प्रशासन , पुलिस अपना कर्त्तव्य निभा रहे हैं वहिं सामाजिक सरोकार निभाने में पंजीकृत स्वयंसेवी संस्थान भी आगे आकर सामाजिक सरोकार निभा रहे हैं बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में गांधी चौक से आगे त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज नोहरे में संचालित प्रतिध्वनि संस्थान की सखी योजना के माध्यम से रियायती दर पर संस्थान के लोगों के साथ मास्क निर्मित किए जा रहे हैं वर्तमान में संस्थान में काम कर रही युवतियां और महिलाएं घरों में रहकर मास्क बनाने का कार्य किया जाकर शासन प्रशासन को संक्रमण की दूसरी घातक लहर में निशुल्क मास्क वितरित किए जा रहे हैं संस्थान की निदेशक डॉ निधि जैन ने बताया कि संस्थान की और से गत वर्ष लाकडाउन में सेवा देने वाले समस्त प्रशासनिक और पुलिस कर्मियों को निशुल्क मास्क वितरित किये गये और वर्तमान में दूसरी लहर में भी संस्थान शासन प्रशासन और फिल्ड में सेवा देने वाले कार्मिको को संस्थान की और से निशुल्क मास्क वितरण किये जा रहे हैं शनिवार को संस्थान के कार्मिक मेहताब खान की और से कुशलगढ़ थाना पुलिस परिसर के लिए सीआई प्रदीपकुमार को थाने में जाकर डेढ़ सौ मास्क प्रदान किए गये । डॉ जैन ने बताया कि संस्थान में बने मास्क दक्षिणी अफ्रीका सहित विदेश तक पहुंचाकर कुशलगढ़ का नाम आगे तक पहुंचाया है संस्थान शासन प्रशासन को आने वाले समय में भी निशुल्क मास्क वितरण करने कटिबद्ध है।

फोटौ प्रतिध्वनि सखी संस्थान की और से कुशलगढ़ थाना प्रभारी को मास्क प्रदान करते

टिप्पणियाँ