फ्रंट वर्कर्स के साथ केंद्र पर सेवा के साथ जागरुक कर रहे आंगनबाड़ी कार्मिक

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो

फ्रंट वर्कर्स के साथ केंद्र पर सेवा के साथ जागरुक कर रहे आंगनबाड़ी कार्मिक


कोरोनावायरस संक्रमण महामारी विकराल है जिसमें सरकार ने संविदा कर्मियों को कोविड -19 फंर्ट वर्कर्स माना है जहां शासन , प्रशासन, चिकित्सा विभाग और पुलिस के साथ विभिन्न सेवाओं मे कार्यरत संविदा कर्मी कार्मिक भी अपना जिम्मा निभा रहे हैं जहां बच्चो को शाला पूर्व शिक्षा कू सात,गर्भवती,धात्री ,किशोरी सहित 0 से छः साल तक के बच्चों के हित में आंगनबाड़ी कार्मिक एडवायजरी का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाने के साथ डोर टू डोर आमजन को जागरूक करने ,टिकाकरण करवाने ,मास्क लगाने एडवाइजरी का पालन कर घरों में रहने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है गुरुवार को कुशलगढ़ पंचायत समिति के देहात के  अधिकांश आंगनवाडी पाठशाला केंद्रों पर राशन डीलर की और से आंवटित चना दाल पैकेट का वितरण लाभार्थिको को एडवाइजरी के तहत किया जाकर कोविड संक्रमण की चैन तोड़ने और एडवायजरी का पालन करने जागरूक किया गया मोहकमपुरा क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र भोराज,सुंदरीपाडा सहित अन्य केंद्रो पर सेक्टर पर्येवेक्षक मायारानी सक्सेना के दिशा निर्देश पर निशुल्क चना दाल का वितरण करने के साथ महिलाओं और बच्चो को एडवाइजरी पालन करने हेतु जानकारी देकर जागरूक किया गया इस दौरान आंगनबाड़ी कार्मिक सुभद्रा चावडा,ललिता देवी,आशा सुगना ,शांति देवी ,सहायिका जोगां देवी आदि मौजूद रहे‌।

फोटो कुशलगढ़ के आंगनवाडी केन्द्र भोराज में निशुल्क चना दाल के साथ महिलाओं को कोविड एडवायजरी की जानकारी देते कार्मिक

टिप्पणियाँ