चंदवा की समृद्ध, सामाजिक समरसता एवं एकता को तोड़ने की साजिश

 चंदवा प्रखंड में मॉब लिंचिंग का प्रयास करने वाली घटना का झारखंड मुक्ति मोर्चा कड़ा विरोध करती है। कुछ लोगों द्वारा राज्य की लोकप्रिय हेमंत सरकार को बदनाम करने एवं चंदवा की समृद्ध, सामाजिक समरसता एवं एकता को तोड़ने की साजिश


की जा रही है इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कोरोना काल में सैकड़ों की भीड़ एवं मजमा लगा कर एक नाबालिग युवक को बेरहमी से मरने के दम तक पीटना अत्यंत क्रूरतम तथा पीड़ादायक घटना है। इस क्रूरतम एवं लोमहर्षक घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है? झारखंड मुक्ति मोर्चा इस घटना की कड़ी निंदा एवं तीव्र भर्त्सना करते हुए भुक्तभोगी युवक की मां के द्वारा चंदवा थाना को दिए गए आवेदन के आधार पर घटना के दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से करती है।

      उक्त आशय की प्रेस विज्ञप्ति झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला प्रवक्ता दीपू कुमार सिन्हा ने जारी की है।

टिप्पणियाँ