डूंगरा सीएचसी में दो साल से एक्सरे बंद अस्पताल में भारी अनियमितता

 सज्जनगढ़ बांसवाड़ा

जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर हेमंत नायक

डूंगरा सीएचसी में दो साल से एक्सरे बंद तो अस्पताल में भारी अनियमितता



सरकारी दवाखाना होने के बावजूद गुजरात जाने की मजबूरी

बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के एमपी गुजरात सीमावर्ती सज्जनगढ उपखंड क्षेत्र में सबसे बड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटा डूंगरा में स्थित है जहां क्षेत्रवासियो को इलाज और जांच की सुविधा नियमानुसार नहीं मिल पाने से समीप गुजरात के दाहोद और झालोद जाकर इलाज कराने की मजबूरी है यहां बता दें कि क्षेत्र में सबसे पुरानी सीएचसी छोटा डूंगरा है सज्जनगढ़ पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत हुए कुछ वर्ष हुए हैं वहां भी स्टाफ और संसाधन का भारी अभाव है ‌डूंगरा सरकारी अस्पताल में विगत दो साल से एक्सरे कक्ष लाखों रुपए की मशीन होने के बावजूद स्टाफ के अभाव में एक्सरे बंद पड़ा है कहने को जननी एल टू केंद्र है जहां ओपीडी और प्रसव अधिक है लेकिन स्वीकृत स्टाफ की जहां कम स्टाफ कार्यरत हैं ।डूंगरा सीएचसी में संसाधन सहित बेड बढ़ाने को लेकर क्षेत्रिय विधायक रमीला खड़िया विधानसभा में भी मुद्दा उठाने के बाद आदेश हो चुके हैं लेकिन स्टाफ का अभाव है। सीएचसी में साफ सफाई का अभाव होकर पीने के पानी की भी समस्या है कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर जानलेवा है ऐसे में मुख्य गेट पर किसी प्रकार से सेनीटाइजर की व्यवस्था भी नहीं है वहि प्रसव के लिए भर्ती प्रसुताओं के साथ पांच से अधिक लोग आने से भीड़भाड़ दिनभर रहती है जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा भी बना हुआ है इस बारे में अस्पताल के डॉक्टर दिनेश माहेश्वरी ने बताया कि सीएचसी में स्टाफ नहीं होने से दो साल से एक्सरे बंद है वहि स्टाफ सहित अन्य समस्या को लेकर विभाग को लिखित में अवगत कराया जा चुका है।

फोटो सज्जनगढ़ उपखंड में डूंगरा सीएचसी

साथ में दो साल से बंद पड़ा एक्सरे कक्ष

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र