सेवा भारती और संघ स्वयंसेवकों ने मोहकमपुरा में किया काढ़ा वितरण

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा

सेवा भारती और संघ स्वयंसेवकों ने मोहकमपुरा में किया काढ़ा वितरण


वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण विकराल है। 10मई  से 24 मई तक सख्त लाकडाउन है सारे शादी समारोह और सामाजिक कार्यक्रम पूरी तरह प्रतिबंधित है ताकि कोरोना संक्रमण चैन को तोडकर आम जन जीवन सुरक्षित हो सके ऐसे में सेवा भारती और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की और से जिले सहित देहात में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दिशा में गर्म काढ़ा बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर  वितरित किया जा रहा है रविवार को मोहकमपुरा कस्बे बस स्टेंड पर स्वयंसेवको की और से काढ़ा बनाकर वितरण किया गया इस दौरान सेवा भारती और संघ से जुड़े बहादुर सिंह राठौड़,क्षेत्र प्रभारी जालुसिंह गामोड,राजेश टेलर,सादर भाई, पटवारी मांगुसिंह चावडा , जोरावर सिंह डोड,भमर बा सहित जागरूक गणों ने स्वयं काढे का सेवन किया तथा आम लोगों को काढ़े से लाभान्वित किया।

फोटो विडियो कुशलगढ़ क्षेत्र के मोहकमपुरा में आर्युवैदिक काढ़ा वितरण करते सेवा भारती सदस्य

टिप्पणियाँ