वरसाला में नरेगा स्थल पर मास्क वितरित कर दिया जागरूकता का संदेश

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो

वरसाला में नरेगा स्थल पर मास्क वितरित कर दिया जागरूकता का संदेश


वैश्विक महामारी विकराल रूप में है शहरों से कस्बो और गांवों में दूसरी लहर का प्रकोप है वहिं चिकित्सा, शासन ,प्रशासन सहित पुलिस आमजन से जागरूकता और सावधानी का आग्रह करने के साथ अपना कर्त्तव्य निभा रहे हैं वहिं गांवों में भी इन दिनों पंचायत स्तर पर चल रहे विभिन्न नरेगा कार्यों पर श्रमिक पंजीकृत होकर काम कर रहे हैं मंगलवार को कुशलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की नवगठित ग्राम पंचायत वरसाला में  कोरोना महामारी के बचाव के लिए नरेगा स्थल पर श्रमिको को मास्क वितरित किए गये वितरण कर नरेगा श्रमिको  को  महामारी से बचने जागरूक किया गया।

ग्राम पंचायत वरसाला सरपंच भुरसिहं खराडी तथा वार्ड पंच नारायण माईडा ने नरेगा मज़दूरों को मास्क व सेनेटाईजर वितरण किया तथा एडवायजरी का पालन कर कार्य स्थल और घर पर सुरक्षित रहने की बात कही।

फोटो कुशलगढ़ पंचायत समिति की वरसाला पंचायत में नरेगा स्थल पर मौजूद श्रमिक जिनको मास्क व सेनीटाइजर वितरण किया

टिप्पणियाँ