बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा
पाटन पुलिस लाकडाउन और एड
वायजरी पालन कराने सख्त
मोहकमपुरा में थानाधिकारी परमार ने मय जाप्ता निकाला पैदल मार्च
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने और आम जन जीवन को सुरक्षित करने सम्पूर्ण राजस्थान में 10 मई से 24 मई तक सख्त लाकडाउन होकर नवीन एडवाइजरी का आदेश है इसी क्रम में शासन प्रशासन और पुलिस विभाग आम लोगों को दस दिनों तक घरों में टिककर रहने,बेफालतू नहीं घुमने सहित एडवाइजरी का पालन करने में गांवों और कस्बों में जागरूकता का संदेश देकर अपील की जा रही है इसी क्रम में रविवार को सुबह 11 बजे बाद पाटन थानाधिकारी सुभाषचंद्र परमार मय जाप्ता एमपी बार्डर कस्बा मोहकमपुरा में पहुंचे तथा सातलिया रोड से तरालिया मार्ग सहित बंधी बस्ती इलाके में पैदल मार्च करते हुए व्यापारियों और ग्रामीणों से एडवाइजरी पालन करने की अपील की । थानाधिकारी परमार ने बताया कि पाटन थाना क्षेत्र के बड़े कस्बे छोटी सरवा,बड़ी सरवा,पाटन , मोहकमपुरा सहित देहात की पंचायत मुख्यालयों पर पुलिस की और से लाकडाउन और एडवायजरी का पालन करने निमित अपील करने के साथ जागरूकता का संदेश दिया है दस दिन की अवधि में एडवायजरी का पालन नहीं करने पर कोविड धारा में सीधे कारवाई की जाएगी थानाधिकारी ने समस्त कस्बों और गांवों में व्यापारियों,सब्जी विक्रेताओं सहित आम लोगों से एडवाइजरी का अक्षरशः पालन करने की अपील की है।
फोटो विडियो कुशलगढ़ के घाटा क्षेत्र के मोहकमपुरा कस्बे में एडवायजरी और लाकडाउन नियमों का पालन करने अपील करता पाटन थाना पुलिस वाहन और जाप्ता