सीकर ज़िले के निजी शिक्षण संस्थान कोचिंग, स्कूल एवं कॉलेज संचालक गण जिला कलक्टर से मिले

 सीकर ज़िले के निजी शिक्षण संस्थान कोचिंग, स्कूल एवं कॉलेज संचालक गण


आज सुबह ग्यारह बजे सीकर जिला कलेक्टर महोदय के निवास पर कलेक्टर साहब से मिले और ऑक्सीजन प्लांट के लिए हरिराम जी रणवा ,जोगेंदर सुंडा, श्रवण चौधरी, रामनिवास ढाका, प्रदीप बुडानिया,राजस्थान प्रदेश निजी कॉलेज संघ की तरफ से नवरंग चौधरी,प्रदीप शर्मा,विशाल महला एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के संचालक गण ने 1 करोड़ की राशि की सूची जिला कलेक्टर महोदय को प्रेषित की जिसमें 86 लाख तो आज तक खाते में ट्रान्स्फ़र कर भी दिये जिला कलेक्टर महोदय  ने एक महीने में ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने की वचनबद्धता दोहराई सीकर ज़िले के सभी निजी शिक्षण संस्थाओं का आभार व्यक्त किया और कलेक्टर महोदय ने कहा कि ये सीकर से जो शुरुआत हुई है ये राजस्थान में ही नहीं पूरे देश में गूंज उठेगी और जगह जगह जन सहभागिता से ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे और आम व्यक्ति को बड़ी राहत मिलेगी l

टिप्पणियाँ