लाकडाउन और आमजन को जागरूक करने पंचायत मुख्यालयों पर बैठक का आयोजन दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा

लाकडाउन और आमजन को जागरूक करने पंचायत मुख्यालयों पर बैठक का आयोजन

दिए आवश्यक दिशा निर्देश



बांसवाड़ा जिला मुख्यालय की विभिन्न ग्रामपंचायतों में कोरोनावायरस में महामारी को लेकर  सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन के जीवन की सुरक्षा के निमित 10 मई से 24 मई तक सख्त लाकडाउन की पालना में संबंधित सरपंच,ग्राम विकास अधिकारी,वार्ड प्रभारी शिक्षकगण , आंगनबाड़ी कार्मिक सहित वार्डपंचों की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक का आयोजन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए कुशलगढ़ क्षेत्र की नवगठित ग्राम पंचायत भंवरदा में सरपंच तेरसिंह भाई,ग्राम विकास अधिकारी दिलिप ,शिक्षक बलवंत गणावा, गिरवर सिंह आदि की मौजूदगी में लाक डाउन के नियम पढ़कर सुनाए गए तथा पंचायत  क्षेत्र में होने वाली शादियो, सामाजिक कार्यक्रम मृत्युभोज आदि नहीं होने देने अगर होते हैं तो तत्काल प्रभाव से सूचना देने , एडवायजरी का पालन करने , टिकाकरण करवाने सहित अन्य जानकारी प्रदान कर मानव सुरक्षा के लिए फंर्ट वर्कर्स के कार्यों की सराहना भी सरपंच द्वारा की गयी तथा संबंधित वार्डपंच को भी अपनी भूमिका निभाने निर्देशित किया गया।

फोटो विडियो बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ पंचायत समिति की भंवरदा पंचायत में नवीन एडवायजरी के पालन में बैठक लेकर दिशा निर्देश देते सरपंच सहित ग्राम विकास अधिकारी

टिप्पणियाँ