पाटन थाना इलाके बावड़ी डिंडोर में केलुपोश मकान में आग लगने से जलकर राख

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा

पाटन थाना इलाके बावड़ी डिंडोर में केलुपोश मकान में आग लगने से जलकर राख



10 क्वींटल अनाज,नकद राशि सहित पूरा घर और सामान जलकर राख

नान कमांड इलाके में पीने के पानी का बंदोबस्त नहीं आग कैसे बुझाते, कुशलगढ़ से दमकल पहुंचा इतने हो चुकी देर

बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के कुशलगढ़ में एक के बाद एक आग लगने की घटनाएं होकर गरीबों के आशियाने उजड़ रहे हैं एक और पूरा देश,प्रदेश,जिला और क्षेत्र कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर के विकराल दौर से गुजर रहा है ऐसे में जिले के पाटन थाना क्षेत्र के बावड़ी डिंडोर में बुधवार दोपहर को रिहायशी मकान में आग लगने से सबकुछ जलकर राख हो गया मिली जानकारी अनुसार घटना बुधवार दोपहर दो बजे करीब पिडित जीवा पिता राणा डिंडोर के केलुपोश रिहायशी मकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से मकान धू धू कर जल उठा जहां आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे लेकिन नान कमांड इलाके में पीने के पानी का बंदोबस्त नहीं है ऐसे में आग बुझाने पानी कहां से लाए दमकल को सूचना देने पर दमकल भी कुशलगढ़ से पहुंचा तक तक देर हो चुकी थी बताया जा रहा है कि पूरा मकान जलने से मकान के भीतर रखा दस क्वींटल करीब अनाज,पच्चीह हजार रुपए नकदी ,पांच सौ ग्राम चांदी के जेवर,खाने पीने का सामान कपड़े बिस्तर सब कुछ जल गया वहिं मौके से सूचना और फोटो जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद समाजसेवी और कुशलगढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रवक्ता वसुनी निवासी डॉ प्रवीण कटारा ने क्षेत्रिय विधायक रमीला खड़िया सहित उपखंड अधिकारी बद्रीलाल सुथार, तहसीलदार नितिन मेरावत, विकास अधिकारी फिरोज खांन को भी जानकारी देकर पिडित परिवार के लिए नियमानुसार सरकारी आर्थिक सहायता की मांग रख सूचना दी ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन आग लगने की घटनाएं हो रही है पूरे इलाके में पीने के पानी का संकट है इतने बड़े इलाके में एक छोटे दमकल की भी आवश्यकता है कुशलगढ़ से दमकल आने तक हरबार सब कुछ जलकर स्वाहा हो जाता है।

फोटो विडियो बांसवाड़ा जिले के पाटन थाना क्षेत्र के बावड़ी गांव में आग लगने से धू धु जलता मकान

मौके पर पहुंचे ग्रामीण लेकिन बुझाने का कोई संसाधन नहीं

टिप्पणियाँ