कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए आक्सीजन बैंक का शुभारंभ

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा


बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में रोटरी क्लब की सार्थक पहल

कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए आक्सीजन बैंक का शुभारंभ



बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के एमपी गुजरात सीमावर्ती कुशलगढ़ विधानसभा वासियों के लिए कुशलगढ़ में गठित रोटरी क्लब की और से जरूरतमंद के लिए रोटरी आक्सीजन बैंक का शुभारंभ कर सार्थक पहल कायम की गयी है ।रोटरी क्लब कुशलगढ़ ने जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में एक मिसाल कायम करते हुए सदस्यों ने क्लब मे स्वय़ अपना अंशदान देकर मानव सेवा और हित में कोरोना महामारी में मानव सेवा का बीड़ा उठाया है जो कि तारिफे काबिल है ।रोटरी क्लब कुशलगढ़ अध्यक्ष राजेंद्र गादिया ने बताया कि कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्रवासियो के लिए नगर में रोटरी आक्सीजन बैंक का शुभारंभ किया गया है जिसमें डाक्ट्रर्स प्रिस्किप्शन,आधार कार्ड फोटो स्टेट,जमा राशि 1000 जो वापसी तथा फिस 50 रूपए प्रतिदिन एवं रिफिलिंग चार्ज अनिवार्य है।आक्सीजन बैंक से आक्सीजन सीलेंडर की सुविधा केवल कुशलगढ़ विधानसभा वासियों के लिए है बाहर ले जाने से पूर्व अनुमति आवश्यक है ।जिसके लिए कुशलगढ़ निवासी मनोज धनावत मोबाइल नंबर 9784214174 तथा स्वाधीन लुणावत मोबाइल नंबर 9610965656 से सम्पर्क पर सुविधा ले सकते हैं ।रोटरी क्लब कुशलगढ़ में राजेंद्र गादिया, धर्मेंद्र कंसारा, पथिक मेहता, अर्पण चोपड़ा, कमलेश कावडिया, मुकेश अग्रवाल, पंकज लूणावत, मनोहर कावडिया, जितेंद्र राठोर, श्रेयस भट्ट, हरेंद्र पाठक, सुधीर स्वर्णकार, सौरभ स्वर्णकार, फखरुद्दीन कापडीया, मयंक लूणावत, लोकेश बाठीया, मुकेश नाहटा, आशीष नाहटा, राहुल चोपड़ा, सौरभ गादीया, मनीष लूणावत, राजकुमार प्रजापत, सुधीर गादीया, अंकित कावडिया, मनोज धनावत, रितेश बम, स्वाधीन लूणावत, नमन सोनी, परीक्षित पंचाल,  दीपेश पंचाल, मयंक चौरड़िया, यस खाबीया, अर्पण कटारिया, राज लूणावत आदि सदस्य सेवाएं दे रहे हैं उक्त जानकारी रोटरी क्लब सदस्य सीए पथिक मेहता ने दी।

टिप्पणियाँ