जनतंत्र की पहल पर जरुरतमंद दिव्यांग परिवार के लिए समाजसेवी स्वर्णकार परिवार ने की आर्थिक मदद

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा

जनतंत्र की पहल पर जरुरतमंद दिव्यांग परिवार के लिए समाजसेवी स्वर्णकार परिवार ने की आर्थिक मदद


भाव विभोर हुए  घरतारा के दिव्यांग महेश भूरिया

बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काकनवानी के घरतारा गांव में दिव्यांग और जरुरतमंद महेश पिता स्वर्गीय नाथू भूरिया के परिवार में राशन नहीं होने सहित मदद की दरकार को लेकर शनिवार को जनतंत्र की सूचना पर जहां तुरंत प्रभाव से समाजसेवी डॉ प्रवीण कटारा ने एक सप्ताह का राशन किट उपलब्ध कराया वहिं गांव के ही युवा एसटीएससी छात्रसंघ से जुडे युवा संतराम भूरिया ने स्वयं दस किलो गेंहु दिव्यांग महेश के परिवार को उपलब्ध कराया इसी क्रम में रविवार को कुशलगढ़ नगर के समाजसेवी और जाने माने भामाशाह सुधिर भाई स्वर्णकार परिवार आगे आया जहां डॉ प्रवीण कटारा के मार्फत युवा संतराम के साथ दिव्यांग महेश को बुलाकर एक क्वींटल गेहूं और मक्का सहित राशन के लिए तीन हजार रुपए नकद की आर्थिक मदद कर मानवीय सरोकार निभाते हूए जरूरतमंद के लिए जनतंत्र की आवाज का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। गौरतलब है कि कुशलगढ़ इलाका पूरी तरह नान कमांड होकर बारिश की एक फसल पर निर्भर है ऐसे में सैंकड़ों की तादाद में परिवार गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के शहरों में पेट पालने मजदूरी पर पलायन पर रहते है कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी घातक लहर में अपने ओर अपने बाल बच्चों के जीवन की सुरक्षा में अधिकांश परिवार वर्तमान में घरों में है जहां आय या रोजगार का संसाधन नहीं होने से भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में जरूरतमंद परिवारों के लिए भामाशाह सामर्थ्य अनुसार सहयोग में आगे आ रहे हैं।

फोटो कुशलगढ़ पंचायत समिति के घरतारा निवासी दिव्यांग महेश भूरिया को खाद्यान्न सामग्री के लिए आर्थिक सहायता की मदद करते भामाशाह सुधिर भाई स्वर्णकार

टिप्पणियाँ