कुशलगढ़ में धरोहर सेवा संस्थान महामारी में निभा रहा मानवीय सरोकार

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो

कुशलगढ़ में धरोहर सेवा संस्थान महामारी में निभा रहा मानवीय सरोकार




ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक कार्मिको को लगातार तीन दिन तक होगा काढ़ा वितरण

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में जहां आम जन जीवन की सुरक्षा के निमित चिकित्सा,पुलिस और प्रशासन अपनी महती भूमिका निभाकर कोरोनावायरस संक्रमण चैन को तोड़ने में 24 घंटे अपनी स्वयं की परवाह नहीं करते हुए अपनी भरसक सेवाएं दे रहे हैं वहिं सामाजिक संगठन और एनजीओ भी अपनी मानवीय भावनाओं के साथ सरोकार निभा रहे हैं बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में शनिवार से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों सहित अन्य कार्मिकों को ड्यूटी स्थल तक जाकर आर्युवैदिक काढ़े का वितरण किया जा रहा है कुशलगढ़ धरोहर सेवा संस्थान की लीना ठाकुर ने बताया कि शनिवार से शुरू किया गया काढ़ा वितरण लगातार तीन दिनों तक चलेगा संस्थान के कार्मिक ड्यूटी स्थल तक जाकर स्वयं काढ़ा वितरण करेंगे शनिवार को कस्बे टिमेडा,रामगढ़,पीपली चौराहा, डीएसपी चौराहे सहित स्थानों पर संस्थान की और से काढ़ा वितरण किया गया।

टिप्पणियाँ