मोहकमपुरा बस स्टैंड चौराहे और भीडभाड क्षेत्र में टीम ने रेंडम सेंपलिंग ली

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो

मोहकमपुरा बस स्टैंड चौराहे और भीडभाड क्षेत्र में  टीम ने रेंडम सेंपलिंग ली


कुशलगढ़ उपखंड के घाटा क्षेत्र के कस्बे मोहकमपुरा बस स्टेंड चौराहा और भीडभाड वाले क्षेत्र में बुधवार को चिकित्सा विभाग की एंबुलेंस टीम ने कोरोनावायरस की रेंडम सैंपलींग जिसमें सैंपलिंग कराने लोग और युवक आगे से सामने आए ज्ञात रहे कोरोना गांवों में दस्तक दे चुका है ऐसे में कस्बो और गांवों भी टीम द्वारा प्रतिदिन रेंडम सेंपलिंग ली जाकर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं को वैक्सीन आनलाइन पंजीकरण कराने के साथ टिकाकरण करवाने सहित एडवाइजरी पालन करने जागरूक भी किया जा रहा है ।इस दौरान हेड कांस्टेबल - शंकर लाल  ,कांस्टेबल - सोहन लाल पारगी ,प्राथमिक स्वास्थय केंद्र मोहकमपुरा इंचार्ज - डॉ. भूपेश डामोर ,लेब टेक्निशियन अभिषेक पंचाल,मेल नर्स - सरफ़राज़ शेख

कंप्यूटर ऑपरेटर - सुभाष मईडा आदि मौजूद रहे |

फोटौ कुशलगढ़ के पाटन इलाके के मोहकमपुरा कस्बे में संक्रमण मामले सामने आने के बाद दूसरी बार रेंडम सैंपलींग लेती टीम

टिप्पणियाँ