बावड़ी डिंडोर में आगजनी आपदा के पिडित जीवा की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा

बावड़ी डिंडोर में आगजनी आपदा के पिडित जीवा की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी 



क्षेत्रिया विधायक रमीला खड़िया के निर्देश पर गांव में पहुंचे समाजसेवी डॉ प्रवीण कटारा

बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के पुलिस थाना पाटन क्षेत्र के बावड़ी डिंडोर गांव में बुधवार दोपहर को अज्ञात कारणों से जीवा पिता राणा के रिहायशी केलुपोश मकान में आग लगने और सब कुछ जलकर राख हो जाने के मामले में पिडित जीवा के परिवार के लिए समाजसेवक आगे आए और गांव में पिडित परिवार तक नकद सहायता राशि और राशन किट मूहैया कराया जहां गुरूवार सुबह ही क्षेत्रिय विधायक रमीला खड़िया जो कि वर्तमान में स्वयं निवास स्थान पर होम क्वारटाइन है जिनके दिशा निर्देश पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष, समाजसेवी और भारत सरकार द्वारा रजिस्ट्रर्ड सामाजिक सूचना संगठन क्राइम इंफोर्मेशन ब्यूरो (सीआईबी) क्राइम रिपोर्टर वसुनी निवासी डॉ प्रवीण कटारा मौके पर पहुंचे तथा पिडित परिवार को अपनी और से  एक सप्ताह का राशन किट सामग्री उपलब्ध कराई तथा कुशलगढ़ के ही समाजसेवी सीआईबी और रोटरी क्लब से जुड़े सदस्य सुधिर स्वर्णकार की और से भेजे गये नकद दस हजार की राशि पिडित परिवार को उपलब्ध कराते हूए सांत्वना देकर ढांढस बंधाया डॉ प्रवीण कटारा ने बताया कि मंगलवार की घटना पर प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार कुशलगढ़ स्वयं मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से पिडित परिवार को आर्थिक सहायता मिलने की बात कही वहिं वे स्वयं क्षेत्रिय विधायक खड़िया के निर्देश अनुरूप गांव बावड़ी पहुंचे तथा परिवार को ढांढस बंधाया राशन किट उपलब्ध कराया गया ।

देहात के क्षेत्र में जरुरतमंद की सेवा में भरसक प्रयास कर रहे समाजसेवक

कुशलगढ़ कोविड -19 की पहली लहर में जिले में सबसे पहले कोरोना हाट स्पाट बनकर दूसरी लहर में संक्रमण गांवों तक फ़ैल गया चुका है ऐसे में समय बेसमय होने वाली प्राकृतिक आपदा का कहर भी कुशलगढ़ सहित देहात में आए दिन जारी है जहां जरुरतमंद तक जिम्मेदार जागरूक की सूचना पर समाजसेवक मदद के लिए आगे आ रहे हैं बता दे कि डॉ प्रवीण कटारा ने कुछ दिन पूर्व भगतपुरा कांचला में आग लगने की घटना पर पिडित परिवार से मिलकर राशन किट उपलब्ध कराकर ढांढस बंधाया वहिं कोठारिया में गरीब दुर्घटना में आहत पांच बच्चों के पिता देवजी के परिवार सहित दरगाह क्षेत्र में रहने वाले जरुरतमंद परिवार से भी मिलकर राशन किट उपलब्ध कराया वहिं देवजी के परिवार के लिए समाजसेवी स्वर्णकार परिवार की और से भेजी नकद राशि भी देवजी को लेकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया । डॉ प्रवीण कटारा का कहना है कि महामारी ने सबको भयभीत कर दिया है कुशलगढ़ जनजाति और पिछड़ा नान कमांड इलाका है कोरोना महामारी में अति जरुरतमंद परिवारों सहित समय बेसमय होने वाली आपदा पर मदद के लिए पिडित परिवारों के साथ सर्व समाजजन के भामाशाह आगे आए यह एक ऐसा समय है जो जहां जरुरतमंद को हरसंभव मदद की दरकार है बता दें कि कुशलगढ़ में सबसे ज्यादा नान कमांड इलाका पाटन थाना क्षेत्र का पचास हजार से अधिक आबादी और बीस ग्रामपंचायतों से एमपी बार्डर का इलाका खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र कहा जाता है जहां अमूमन बारिश की एक फसल के अलावा वर्ष के बाकी के आठ माह जनजाति परिवारो के लोग अपना पेट पालने मजदूरी पर पलालन पर रहते हैं अभी कोरोनावायरस संक्रमण के चलते अधिकांश ग्रामीण आबादी घरों में ही है ।

फोटौ  विडियो पाटन थाना क्षेत्र के बावड़ी डिंडोर में पिडित जीवख के परिवार को मदद करने पहुंचे समाजसेवी डॉ प्रवीण कटारा

टिप्पणियाँ