समाजसेवी जैन और देवासी की पहल पर पूरे जिले में जगी अलख करोना महामारी में दानदाताओ ने बढ़ाये हाथ

 समाजसेवी जैन और देवासी की पहल पर पूरे जिले में जगी अलख करोना महामारी में दानदाताओ ने बढ़ाये हाथ 



समाजसेवी जैन और देवासी के प्रयासों से जिले वासियो को मिलेगी आजीवन सहायता

दिनेश मेघवाल

आबूरोड! समाजसेवी सुधीर जैन और राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री रतन देवासी जगाई अलख  अब पूरे जिले में जाग उठी है उल्लेखनीय है कि सिरोही जिला ही नहीं पूरा राज्य ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है तब माउंट आबू के समाजसेवी एवं होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन ने माउन्ट आबू उपखंड अधिकारी आईएएस अभिषेक सुराना और पूर्व मंत्री रतन  देवासी की पहल पर आगे आकर सिरोही जिले का सबसे पहला ऑक्सीजन जनरेटर ग्लोबल ट्रॉमा सेंटर को भेट किया इसके बाद समाजसेवी सुधीर जैन और देवासी के प्रयासों ने रंग लाया और एचजी इंफ्रा के प्रबंधक भामाशाह विजेंद्र चौधरी ने आबू रोड शहर को भी सौगात देते हुए ग्लोबल ट्रॉमा सेंटर में 20 लाख रुपये का ऑक्सीजन प्लांट भेट किया जिससे आबूरोड की जनता को बहुत बड़ी राहत मिली है समाजसेवी सुधीर जैन और पूर्व मंत्री रतन देवासी ने बताया कि आबूरोड के साथ ही भामाशाह विजेंदर चौधरी जिला प्रशासन सिरोही को 200 ऑक्सीजन सिलेंडर भी भेट करेंगे और एच जी इंफ्रा की ओर से ही शिवगंज और सिरोही में भी 27-27 लाख रुपए के दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे जिससे पूरे सिरोही जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी और आने वाले सालों तक या समस्या का समाधान हो जाएगा उल्लेखनीय है कि लगातार कोरोना की दूसरी लहर से चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है जहां एक और मरीज के परिजन तक अपने परिजनों का साथ नहीं दे रहे हैं ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जब मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार तक के लिए मना कर दिया ऐसे में समाजसेवी सुधीर जैन और रतन देवासी की इस मुहिम से नए जीवन दान तो मिली रहे हैं परंतु एक मिसाल भी कायम हुई है कि हमें इस समय प्रकृति को सहायता करने की जरूरत है आमजन के दुख दर्द में भागीदार बनने की जरूरत है उल्लेखनीय है कि सिरोही जिले में सबसे ज्यादा 1000 यूनिट से अधिक का रक्तदान कराने का रिकॉर्ड भी समाजसेवी सुधीर जैन के ट्रस्ट जय सिंह जैन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम है गत वर्ष इस महामारी के दौरान जय सिंह जैन मेमोरियल ट्रस्ट ने आबूपर्वत आबूरोड सहित सभी क्षेत्रों में आमजन को दवाई खाना और खाद सामग्री बात कर हजारो लोगो को  राहत पहुंचाई थी |

टिप्पणियाँ