बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कुशलगढ़ में प्रशासन सख्त सख्त नियम तोड़ने पर दुकान सीज

 *बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कुशलगढ़ में प्रशासन सख्त सख्त नियम तोड़ने पर दुकान सीज


देहात के कस्बों में अभी भी जागरूकता का अभाव

सोमवार को एंटी कोविड टीम द्वारा उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ के निर्देशन पर कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ नगर क्षेत्र बांसवाड़ा रोड, टीमेडा बस स्टैण्ड, सब्जीमंडी,नहेरू मार्ग,सुभाष मार्ग,मामाजी मूर्ति,जोशी मार्केट,रोडवेज बस स्टैण्ड सहित जायजा लिया गया जिसमें कोवीड गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर 1दुकान सीज की गई। बिना मास्क के चालन काटे गए। संयुक्त कार्यवाही उपखण्ड अधिकारी बद्रीलाल सुथार के निर्देशन में की गई। कार्यवाही में संदीप सिंह पुलिस उप अधीक्षक,थाना अधिकारी प्रदीप कुमार,नरेंद्र सिह,मनीष निगम, राजकुमार पीठाया,नपा कार्मिक सुरेश,पिंटू,शक्ति एवं पुलिस जाप्ता साथ में मौजूद रहे वहि बतादे कि कुशलगढ़ कस्बा कोरोनावायरस की पहली लहर में रेड जोन रह चुका है दूसरी लहर गांवों में पहुंच चुकी है रोजाना संक्रमित आंकड़े सामने आ रहे हैं कुशलगढ़ नगरपालिका में वर्तमान में 20 वार्ड होकर वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 10,666 की आबादी है जहां प्रशासन सक्रिय होकर एडवायजरी पालन करने की दिशा में काम कर रहा है लेकिन बता दें कि देहात के बड़े कस्बों और बाजार बंधी बस्ती में जागरूकता का अभाव है जहां एडवायजरी और जन संकल्प पछवाडे के तहत सुबह 6 से 11 तक नियमानुसार दुकानें खोलने का आदेश है वहि बिना बाइक के पैदल चलकर जहां तक संभव हो आवश्यक सामग्री लाने का नियम है इसके विपरित कुशलगढ़ के देहात के कस्बे टिमेडा, रामगढ़, मोहकमपुरा,छोटी सरवा,पाटन,बड़ी सरवा में 11 बजे बाद भी तथाकथित व्यापारी लोग अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं जहां किराया परचून की दुकानों पर जिलाधिकारी कलेक्टर ने भाव सूची लगाने के आदेश पारित करने के बावजूद कोई भावसूची औश्र नियम कायदै के ठिकाने नहीं है जबकि गांवों में सावधानी और अवरनेस के साथ एडवायजरी का पालन करना और करना महती आवश्यकता है ताकि कोरोनावायरस चैन को तोडा सके जयपुर ।

टिप्पणियाँ